कालूखेड़ा पुलिस ने कोटड़ी के एमडी तस्करों को पकड़ा, पूछताछ में पता लगाया जा रहा नेटवर्क

जावरा। कालूखेड़ा पुलिस ने रविवार को राजस्थान के दो तस्करों को 15 ग्राम एमडी के साथ गिरफ्तार किया। दोनों तस्कर बिना नंबर की बाइक पर सवार थे। पकडी गई गई एमडी की कीमत 1 लाख 50 हजार रुपए है।
रतलाम एसपी अमित कुमार ने बताया मुखबिर की सूचना पर कालूखेडा थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ रूष्ठरू्र ड्रग्स का परिवहन करते रानीगांव फंटा पर घेराबंदी कर दो तस्करों को पकडा है। दोनों आरोपी वसीम खान पिता सलीम खान पठान व रियान खान पिता शकील खान पठान कोटडी जिला प्रतापगढ (राजस्थान) के रहने वाले हैं। वो बिना नंबर की पल्सर बाइक पर सवार थे।
दोनों की तलाशी लेने पर इनके पास से एक प्लास्टिक की थैली में अवैध मादक पदार्थ एमडी मिली। तौल कराई तो 15 ग्राम निकली। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर एमडी व बाइक जप्त की। दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया। इन आरोपियों के नेटवर्क के बारे में भी पता लगाया जा रहा है।