आबकारी विभाग की टीम ने दबिश देकर बरामद की कच्ची शराब और महूआ

आबकारी विभाग की टीम ने दबिश देकर बरामद की कच्ची शराब और महूआ

रतलाम। विधानसभा के मद्देनजर कलेक्टर श्री भास्कर लाक्षाकार के आदेश तथा सहायक आबकारी आयुक्त श्रीमती नीरजा श्रीवास्तव द्वारा गठित वृत-परगना रतलाम स के उडऩदस्ते द्वारा 3 नवंबर को  सहायक जिला आबकारी अधिकारी  विजय मेड़ा के नेतृत्व में वृत प्रभारी आबकारी उपनिरीक्षक पुष्पराज सिंह द्वारा वृत रतलाम स के ग्राम जुलवानिया, नंदलई पर दबिश देकर 34 (1) क के 03 प्रकरण पंजीबध्द कर, 02 आरोपियों को गिरफ्तार कर मौके पर जमानत मुचलके पर रिहा किया गया। अलग-अलग स्थानों से 35 लीटर हाथ भट्टी मदिरा तथा 750 किलोग्राम महुआ लहान जब्त कर लहान के सेम्पल लेकर शेष लहान नष्ट किया गया। जप्त मदिरा का बाजार मूल्य लगभग 82 हजार रूपए है। उक्त कार्यवाही में आबकारी  आरक्षक विक्टोरिया बोरासी, नगर सैनिक सत्यनारायण, घनश्याम तिवारी का सराहनीय योगदान रहा।