सौभाग्य ज्वैलर्स से सोने की बालियां चुराने वाली संदिग्ध महिला हिरासत में आई, आज शाम तक पुलिस कर सकती है खुलासा -बातों में उलझाकर दुकान से साढे पांच ग्राम वजनी सोने की बालियां चुरा गई महिलाए

सौभाग्य ज्वैलर्स से सोने की बालियां चुराने वाली संदिग्ध महिला हिरासत में आई, आज शाम तक पुलिस कर सकती है खुलासा -बातों में उलझाकर दुकान से साढे पांच ग्राम वजनी सोने की बालियां चुरा गई महिलाए

रतलाम। शहर के चांदनी चौक स्थित सर्राफा बाजार में एक बार फिर महिलाओं ने बातों में उलझा कर सोने की बालियां चुराई है। पूर्व में भी इस तरह की घटनाएं हो चुकी है। इसके बावजूद दुकान संचालक पर्याप्त सावधानी बरतने में चूक कर देते है जिसके चलते ऐसी वारदाते हो जाती है। इस बार महिलाओं ने करीब साढे पांच ग्राम वजन सोने की बालियां चुराई है। पूरा मामला सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है। पुलिस मामले की तलाश में जुटी है और पता चला है कि संदिग्ध महिला को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। बताया जा रहा है कि पुलिस आज शाम तक इस मामले में खुलासा भी कर देगी।
मिली जानकारी के मुताबिक चांदनी चौक स्थित सौभाग्य ज्वैलर्स दुकान पर दो महिलाएं जेवर खरीदने पहुंची। दुकानदार संजय कुमार छाजेड़ से कान की बालियां बताने को कहा। दुकान पर काम करने वाले कालू निनामा ने उन्हें बालियां दिखाई। महिलाओं ने बालियां देखकर कहा कि पसंद नहीं आ रही है, कान के टाप्स दिखाओ। कालू निनामा टाप्स लेने गया। इसी बीच महिलाएं दुकानदार से यह कहकर चली गई कि उन्हें जेवर पसंद नहीं आ रहे है। महिलाओं के जाने के कुछ समय बाद दुकानदार ने बालियों की ट्रे चेक की तो उसमें कान की एक जोड़ 5.50 ग्राम वजनी बालियां कम थी। सीसीटीवी कैमरे चेक करने पर एक महिला बालियां देखने के बहाने हाथ में दबाकर छिपाकर ले गई। दुकानदार सौभाग्य ज्वेर्ल्स दुकान संचालक ने रतलाम माणकचौक थाने पर रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने धारा 379 में प्रकरण दर्ज किया है। इसके साथ ही पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे के फूटेज से महिलाओ का पता लगाने का प्रयास शुरुा किया तो एक संदिग्ध महिला पुलिस हिरासत में आई है। सूत्रो के मुताबिक पुलिस आज शाम तक इस मामले में पूरा खुलासा कर सकती है।