अपना घर आश्रम में ठीक होकर लौटे प्रभु कमलेश, घर वालो ने किया शुक्रिया अदा

अपना घर आश्रम में ठीक होकर लौटे प्रभु  कमलेश, घर वालो ने किया शुक्रिया अदा

*पुनर्वास के बढ़ते हुए क्रम में अपना घर आश्रम रतलाम में आज एक भाई का भाई से भव्य मिलन करवाय*

रतलाम। अपना घर आश्रम सड़क पर घूमने वाले लोगों को देखभाल कल उनके परिजनों तक पहुंचाने का कार्य करता है इस दौरान अपना घर आश्रम में रहने वाले को प्रभु जी के नाम से सम्बोधित किया जाता है। रतलाम स्थित अपना घर आश्रम में भी सड़क पर बेसहारा घूम रहे लोगों को आश्रम में पनाह देकर उनकी देखभाल के जाती हैं और ठीक होने लड़ उनके घर का पता लगाकर उन्हें परिजनों के साथ वापस भेज दिया जाता है।

करीब तीन महीने पहले काम के सिलसिले में गोवा जा रहे भिंड निवासी कमलेश जैन अचानक लापता हो गए थे। अब वह रतलाम में मानसिक असंतुलन की स्थिति में पाए गए और 'अपना घर आश्रम' की मदद से उनका परिवार उनसे फिर मिल सका।
 मानसिक असंतुलन की स्थिति में कमलेश को दीपक तलोदिया ने देखा और सूचना देकर उन्हें 'अपना घर आश्रम' लाया गया। वहां मेडिकल कॉलेज के मानसिक रोग विशेषज्ञ डॉ. कपिल देव आर्य और डॉ. गौरव चित्तौड़ ने उनका इलाज किया। धीरे-धीरे स्वास्थ्य में सुधार आने पर काउंसलिंग के दौरान कमलेश ने अपने दोस्त प्रमोद शर्मा का मोबाइल नंबर बताया। इस जानकारी के आधार पर कमलेश के भाई अजय और अंकेश जैन भिंड से रतलाम पहुंचे। अजय जैन ने बताया कि कमलेश कपड़े सिलाई का कार्य करता है और चार महीने पहले गोवा काम से जा रहा था, तभी रास्ते में मानसिक स्थिति बिगड़ गई और वह रतलाम स्टेशन पर उतर गया। इसके बाद से उसका कोई पता नहीं चल पाया था। परिवार ने भिंड थाने में उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई थी। कमलेश की एक 9 वर्षीय बेटी भी है। अब परिजन उन्हें लेकर भिंड रवाना हो गए हैं।
 अपना घर आश्रम' ने एक बार फिर समाज के ऐसे बेसहारा लोगों को सहारा देने की मिसाल पेश की है। यदि किसी को इस प्रकार का कोई असहाय, बेसहारा व्यक्ति दिखाई दे, तो कृपया 'अपना घर आश्रम' के मोबाइल नंबर 6266600568 पर संपर्क करें।