बगैर फूड लाइसेंस के चल रही थी पद्मश्री शराब दुकान, खाद्य विभाग की टीम जांच करने पहुंची तो खुल गई पोल, expiry डेट की बियर बेचने पर जांच करने पहुंची थी टीम, सैंपल जांच के लिए लिएके लिए

रतलाम। सज्जन मिल रोड स्थित पद्मश्री शराब (लक्ष्मी ट्रेडिंग कंपनी) दुकान पर एक्पायरी डेट बियर की बिक्री संबंधित शिकायत के बाद खाद्य विभाग की टीम ने बुधवार को औचक निरीक्षण कर कार्रवाई की। जांच में सामने आया कि यह शराब दुकान बगैर फूड लाइसेंस के चलाई जा रही थी। टीम ने दो अलग ब्रांड की बियर के सैंपल भी लिए। इन्हें लैब में जांच के लिए भेजे जाएंगे। रिपोर्ट में कमी पाई जाने पर कार्रवाई की जाएगी।
बता दें कि दो दिन पहले पद्मश्री शराब दुकान से ख़रीदी एक्सपायरी डेट की बियर पीने से एक युवक की तबियत बिगड़ गई थी। इसके बाद मेडिकल कॉलेज में भर्ती होने पर युवक का उपचार किया गया।
इसकी सूचना प्रशासन तक पहुंचने पर खाद विभाग की टीम में शामिल मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी शैलेश कुमार गुप्ता व खाद्य सुरक्षा अधिकारी ज्योति बघेल पद्मश्री शराब दुकान पहुंची। टीम द्वारा की गई जांच में प्रथम दृस्टिया अनियमितता सामने आई कि शराब दुकान बगैर फूड लाइसेंस के चल रही थी। इसे लेकर लिखित कार्रवाई की गई। इसके बाद दुकान में रखी हंटर व स्टॉक ब्रांड बियर की दी केन के सैंपल लिए। इसके अलावा अन्य बियर व कार्टून पर मेनिफेक्चरिंग व एक्पायरी डेट की भी जांच की गई।
मामले में मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी गुप्ता ने न्यूज जंक्शन-18 को बताया कि पद्मश्री शराब दुकान की जांच के दौरान जांच की तो पाया कि यह बगैर फूड लाइसेंस के चलाई जा रही है। शराब दुकान के लिए भी फूड लाइसेंस जरूरी होता है। इसकी दुकान ठेकेदार को जानकारी नहीं होती है। दो अलग -अलग ब्रांड की बियर के सैंपल लिए गए। इन्हें राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला भोपाल भेजे जाएंगे। रिपोर्ट आने पर उपयुक्त कार्रवाई की जाएगी।
यह था एक्सपायरी डेट की बियर से तबियत बिगड़ने के मामला:- पद्मश्री शराब दुकान से एक्पायरी डेट की बियर पीने से युवक की तबियत बिगड़ गई थी। रतलाम के युवक रोहित ने 19 जुलाई को पद्मश्री दुकान से हनी केन बियर के 3 केन खरीदे थे। इस पर मैन्युफैक्चरिंग डेट 22-4-2024 अंकित थी। मैन्युफैक्चरिंग डेट के छह महीने तक ही इसका उपयोग किया जा सकता है।
दोस्तों के साथ जब युवक ने बियर पी। इसके बाद इसकी तबीयत बिगड़ते ही पेटदर्द के साथ उल्टी होने लगी। जिसके बाद उसके साथी रतलाम के मेडिकल कॉलेज ले गए थे। युवक की स्थिति देखकर डॉक्टर ने इसे आईसीयू में भर्ती किया था। सूचना मिलने पर औद्योगिक थाना पुलिस ने मामले को जांच में लिया था। मामला जिला प्रशासन तक पहुंचा। इसके बाद खाद्य विभाग की टीम जांच के लिए पद्मश्री शराब दुकान पहुंची।