रतलाम में निष्ठा कावड़ यात्रा ने बना दिया धर्ममय माहौल यात्रा का हुआ जगह जगह स्वागत

रतलाम में  निष्ठा कावड़ यात्रा ने बना दिया धर्ममय माहौल यात्रा का हुआ जगह जगह स्वागत

रतलाम। रतलाम में सावन माह में निकलने वाली निष्ठा कावड़ यात्रा आकर्षण का केंद्र रही। शुक्रवार सुबह शहर की सड़कों पर निकली यात्रा का जगह जगह स्वागत किया गया। हर-हर महादेव के जयघोष से पूरा रतलाम  धर्ममय हो गया।के स निष्ठा कावड़ यात्रा काटजू नगर स्थित आमलिया भैरू जी मंदिर से महाआरती के बाद शुरू हुई, जिसमें सैकड़ों की संख्या में धर्मप्रेमी श्रद्धालु  शामिल हुए। सभी भक्तों के हाथों में माही जी का जल था जिससे बाबा महाकाल का जलाभिषेक किया जाएगा। 

निष्ठा कावड़ यात्रा के संयोजक वैभव जाट (सन्नी पहलवान) द्वारा लगातार  तीसरे वर्ष निकाली जा रही है। जवाहर व्यायामशाला और अंबर परिवार द्वारा इसका आयोजन किया जा रहा है। आयोजकों ने बताया कि यह लगातार तीसरे वर्ष निकल रही है। निष्ठा कावड़ यात्रा का शहर से लेकर जिले की सीमा तक पुष्पवर्षा से स्वागत किया गया। सैलाना बस स्टैंड स्थित आमलिया भेरू से निकली यात्रा का कई सामाजिक एवं धार्मिक संस्थाओं, नागरिकों और जनप्रतिनिधियों ने स्वागत किया।