मुस्लिम और बोहरा समाज की उभरती 200 प्रतिभाओ का होगा 27 जुलाई को सम्मान

मुस्लिम और बोहरा समाज की उभरती 200 प्रतिभाओ का होगा 27 जुलाई को सम्मान

रतलाम, मुस्लिम और बोहरा समाज की उभरती प्रतिभाओ की हौसला अफजाई एवं रोशन मुस्तकबिल के लिए उम्मीद यूथ फाउंडेशन रतलाम की ओर से प्रतिभा सम्मान समारोह एवं मोटिवेशनल सेमिनार का आयोजन 27 जुलाई को महात्मा गांधी मेमोरियल स्कूल में होगा।

कार्यक्रम में एमपीबोर्ड एवं सीबीएसई से 10 वीं 12 वीं बोर्ड की परीक्षा में 75 प्रतिशत या इससे ज्यादा प्रतिशत से पास होने वाले रतलाम जिले के मुस्लिम और बोहरा समाज के कुल 200 विद्यार्थियों का सम्मान किया जाएगा।

कार्यक्रम में शूटिंग चैंपियनशिप में 6 गोल्ड मेडल और एक सिल्वर मेडल जीत चुकी आईरा खान पिता रोशन खान का भी मंच पर सम्मान किया जाएगा।