नकली भारतीय मुद्रा बना कर बाजार में करते थे सप्लाय -आरोपी गिरोह का पुलिस ने किया भाण्डाफोड
पिपलौदा। पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा द्वारा रतलाम में अवैध गतिविधिया चलाने वालो पर सख्त कार्यवाही करने हेतु निर्देश दिये गये है उक्त निर्देशों का पालन करते पुलिस द्वारा लगातार अवैध गतिविधियों को संचालित करने वालो पर प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा को पिपलौदा तहसील के ग्राम सुखेडा में अवैध गतिविधियो में लिप्त लोगो द्वारा भारतीय मुद्रा की हुबहु दिखने वाली नकली मुद्रा बनाकर उसे बाजार में चलाने व इससे लाभ कमाने के गोरखधंधे की जानकारी मिली।
-विभिन्न धाराओं में दर्ज हुआ प्रकरण
पुलिस अधीक्षक व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) रविन्द्र बिलवाल के निर्देशन में टीम का गठन किया जाकर नकली नोट को बाजार में चलाने वालो का भाण्डाफोड कर प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) के निर्देशन में गठित टीम द्वारा सुखेडा में नकली भारतीय मुद्रा बना कर चलाने और बनाने वाले गिरोह को धरदबोचने में सक्रिय भूमिका निभाते हुए सुखेडा तथा आसपास के गांव के आरोपी पुष्कर पिता पुनालाल निनामा निवासी केसरपुरा, मनीष पिता पन्नालाल लोधा व दीपक पिता कमल लोधा सुखेडा को गिरफ्तार कर 500 – 500 रूपये के नकली नोट बनाने वाले उपकरण, सामग्री, नकली नोट आदि बरामद किये गये तथा आरोपियों की गिरफ्तारी कर थाना पिपलौदा पर अपराध क्रमांक 258/23 धारा – 489-क, 489- ख, 489-ग, 489- घ/34 भारतीय दण्ड विधान कायम किया गया। साथ ही अपराध में संलिप्त अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।
-इनका रहा महत्वपूर्ण योगदान
अपराधियों का भाण्डाफोड करने मे पिपलौदा थाना प्रभारी रेवलसिंह बरडे, चौकी प्रभारी सुखेडा उप निरीक्षक कुलदीप देथलिया, सउनिरी सीताराम तेनिवार, प्रधान आरक्षक नीरज त्यागी, आरक्षक अनिल सोलंकी, आरक्षक राजेश पटेल, आरक्षक होकमसिंह, आरक्षक कमलेश बुनकर, आरक्षक शैलेन्द्रसिंह सिसौदिया, आरक्षक सादीक मंसुरी, अनिल पाटीदार, राकेश पाटीदार, आरक्षक संजय डामोर, आशिष शर्मा सायबर सेल रतलाम मनमोहन शर्मा, विपुल भावसार, मंयक व्यास, राहुल पाटीदार, सैनिक बापुसिंह, सैनिक कृष्णदास बैरागी, सैनिक अशोक कुमावत का महत्वपूर्ण योगदान रहा।