बेचने के लिए ले जा रहा था पिस्टल, पुलिस ने पकड़ लिया

माणक चौक थाना पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया
रतलाम। अवैध पिस्टल व जिंदा कारतूस के साथ माणक चौक पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। आरोपी पिस्टल किसी और को बेचने के लिए खड़ा था। इसी दौरान पुलिस ने उसे धर दबोचा।

जानकारी के अनुसार एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा द्वारा सभी थाना प्रभारियों को अवैध हथियार रखने वाले गुंडा बदमाशो के विरुद्ध चेकिंग कर कड़ी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। इसी के तहत थाना प्रभारी माणकचौक अनुराग यादव के नेतृत्व में अवैध हथियारों की धरपकड़ करने हेतु संदिग्ध व्यक्तियो के विरुद्ध चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। रविवार को मुखबीर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि गढक़ैलाश मंदिर तलाब की पाल के पास एक व्यक्ति लोहे की पिस्टल लेकर किसी को बेचने की फिराक में खड़ा है। मुखबीर सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तो गढकैलाश मंदिर तलाब की पाल के पास खड़ा होकर एक व्यक्ति इधर उधर देखता हुआ किसी का इंतजार करता हुआ दिखाई दिया। पुलिस को देखकर संदिग्ध भागने लगा, जिसे टीम द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा। पकडे गये व्यक्ति से उसका नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम नरेश पिता धन्नालाल 52 साल निवासी करमदी रोड रतलाम का होना बताया। जिसकी वैधानिक तलाशी लेने पर उसके कमर के पीछे पेट मे ठुसी हुई 01 पिस्टल मिली जिसकी मैग्जिन को देखने पर उसमे 01 जिंदा राउण्ड भी मिला। आरोपी नरेश से उक्त पिस्टल व जिंदा राउण्ड को रखने के लाईसेस के बारे में पूछते नहीं होना बताया। आरोपी का उक्त कृत्य अपराध धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत दण्डनीय होने से आरोपी को पिस्टल मय एक जिंदा राउण्ड के विधिवत जब्त कर गिरफ्तार किया गया।