इंदौरी व्यक्ति रतलाम आकर क्यों फंदे पर झूला...जांच कर रही पुलिस -दिलबहार चौराहा स्थित होटल जैन पैलेस में हुई खुदकुशी, आज पीएम के साथ ही परिजनों से भी होगी प्रारंभिक पूछताछ

इंदौरी व्यक्ति रतलाम आकर क्यों फंदे पर झूला...जांच कर रही पुलिस -दिलबहार चौराहा स्थित होटल जैन पैलेस में हुई खुदकुशी, आज पीएम के साथ ही परिजनों से भी होगी प्रारंभिक पूछताछ

रतलाम। इंदौर के 51 वर्षीय व्यक्ति ने रतलाम के दिलबहार चौराहा स्थित होटल जैन पैलेस में फंदा लगाकर खुदकुशी क्यो की इसका पता लगाने में पुलिस जुट गई है। होटल मैनेजर की सूचना पर स्टेशन रोड पुलिस ने दरवाजा खुलवाकर शव को फंदे से उतार पोस्टमार्टम के लिए रतलाम मेडिकल कॉलेज भेजा है जहां आज पोस्टमार्टम हो रहा है तो वहीं परिजन के बयान भी प्रारंभिक तौर पर होंगे। मौके से सबूत इकटठा करने के साथ ही पुलिस होटल मैनेजमेंट से भी पूरी पूछताछ करेगी और पता लगाएगी की आखिर क्यों उक्त व्यक्ति ने इंदौर से रतलाम आकर मौत को गले लगाया।
फिलहाल पुलिस को उक्त होटल के रूम नंबर 102 में ठहरे इंदौर निवासी व्यक्ति द्वारा आत्महत्या करने के कारणों का पता नहीं चला है। पुलिस ने उक्त प्रकरण में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
स्टेशन रोड थाने के सब इंस्पेक्टर आनंद बागवान ने बताया कि थाने पर शाम को होटल जैन पैलेस के मैनेजर अनिल मेहता ने सूचना दी कि रूम नंबर 102 में माधव लाल (51) पिता लक्ष्मीकांत निवासी राजनगर (इंदौर) दरवाजा नहीं खोल रहे हैं। सफाईकर्मी दिनेश कई बार दरवाजा खटखटा चुका है। संदेह के आधार पर पुलिस होटल जैन पैलेस पहुंची। होटल के कर्मचारियों ने रूम नंबर 102 का दरवाजा खोला। इस दौरान पुलिस ने पाया कि रूम नंबर 102 में माधव लाल पंखे पर रस्सी से फंदा लगाकर लटका हुआ है। मौके पर पंचनामा बनाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा गया है। एसआई बागवान के अनुसार माधवलाल 15 मई -2024 की दोपहर करीब 12.45 मिनट पर होटल में कमरा बुक करवाकर ठहरा था। रजिस्ट्रर में इंट्री के दौरान माधव लाल ने निजी कार्य से रतलाम आने के हवाला दिया था। पुलिस मृतक के मोबाइल नंबर के आधार पर परिजन को सूचित कर रतलाम बुला रही है। परिजन की मौजूदगी में शुक्रवार सुबह शव का मेडिकल कॉलेज में पोस्टमार्टम होगा। इधर परिजन के बयान और होटल के कमरे की तलाशी के दौरान साक्ष्यों के आधार पर पुलिस आत्महत्या के कारणों की तलाश में जुटी है। पुलिस सूत्रो के मुताबिक पुलिस होटल मैनेजमेंट से भी उक्त व्यक्ति के ठहरने से लेकर अन्य गतिविधियों के बारे में पूछताछ करेगी तो वहीं यह पता भी लगाया जाएगा कि उक्त व्यक्ति से कोई मिलने तो नही आया था। इस दौरान परिजनों के बयान भी महत्वपूर्ण रहेंगे।