घर का कर्मचारी ही निकला चोरी का मास्टर माइंड, रतलाम पुलिस की बड़ी सफलता-24 घंटे के अंदर किया लाखों की चोरी का पर्दाफाश, सोना, चांदी और नगदी सहित 65 लाख रुपए का सामान बरामद...तीन आरोपी गिरफ्तार

घर का कर्मचारी ही निकला चोरी का मास्टर माइंड, रतलाम पुलिस की बड़ी सफलता-24 घंटे के अंदर किया लाखों की चोरी का पर्दाफाश, सोना, चांदी और नगदी सहित 65 लाख रुपए का सामान बरामद...तीन आरोपी गिरफ्तार

रतलाम। दीनदयाल नगर क्षेत्र में शादी के घर से लाखों रुपए की चोरी के मामले का पुलिस ने 24 घंटे के अंदर पर्दाफाश करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, वहीं चोरी का सारा सामान भी बरामद कर लिया है। चोरों से बरामद सामान का मूल्य 65 लाख रुपए के लगभग है। घर का कर्मचारी ही वारदात का मास्टरमाइंड निकला।
सोमवार को एसपी अमित कुमार ने पुलिस कंट्रोल रूम पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरे मामले का खुलासा किया। पुलिस ने वारदात के मास्टरमाइंड एक कर्मचारी सहित उसके दो साथियों को गिरफ्तार किया है।

यह था मामला
शहर सराय स्थित नाकोड़ा ड्रेसेस के संचालक सुनील मूणत दीनदयालनगर में रहते है। घर पर शादी का आयोजन है। सुनील के बेटे की शादी का कार्यक्रम सागौद रोड चंपा विहार पर था।
शनिवार रात को महिला संगीत में पूरा परिवार गार्डन पर था और मोहल्ले के रहवासी भी गार्डन में आए थे इसी का फायदा बदमाशों ने उठाया। बदमाश घर के बाहर से ही ऊपरी मंजिल पर चढ़े और रसोई घर के दरवाजे की खिडक़ी का कांच तोडकर अंदर से चिटकनी खोलकर अंदर घुसे। कीमती सामान खंगालने के लिए बदमाशों ने आलमारी को तोड?र सोना-चांदी सहित नगदी पर हाथ साफ कर गए। चोरी का पता उस समय चला जब परिजन देर रात को घर पहुंचे।
बदमाश घर से करीब 400 ग्राम सोने की चार डल्ली, चांदी की छह सिली, सोने चांदी की जेवरात और 12 लाख रुपए नगद चोरी कर ले गए थे।
एसपी मौके पर पहुंचे, 7 टीमें बनाई, 500 से अधिक कैमरे खंगाले और पकड़े गए आरोपी


चोरी 50 लाख रुपए से अधिक की थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी अमित कुमार ने रात में ही पुलिस टीमों को एक्टिव कर दिया था। अगले दिन सुबह एसपी अमित कुमार स्वयं घटनास्थल पहुंचे और आरोपियों को पकडऩे के निर्देश दिए।
एसपी ने आरोपियों को पकडऩे के लिए एएसपी राकेश खाखा और सीएसपी सत्येंद्र घनघोरिया के मार्गदर्शन में डीडी नगर पुलिस, साइबर सेल, सीसीटीवी और फिंगरप्रिंट शाखा के साथ अलग-अलग 7 टीमें बनाई। घटनास्थल से लेकर अलग-अलग जगहों के 500 से अधिक सीसीटीवी कैमरे खंगाले और आरोपियों का पता लगाया।
तकनीकी साक्ष्य और मुखबिर तंत्र के आधार पर पुलिस ने संदेही अनिल पिता रतन डामोर 20 वर्ष निवासी शिवगढ़ और अमृतलाल पिता भूरालाल 19 वर्ष निवासी शिवगढ़ को इंदौर से हिरासत में लिया। पूछताछ में दोनों आरोपियों ने अपने अन्य साथी पवन पिता गौतम डोडियार निवासी बाजना की मदद से चोरी करना स्वीकार किया। इसके बाद तीनों को गिरफ्तार किया गया।

घर का कर्मचारी पवन निकला मास्टर माइंड
एसपी अमित कुमार ने बताया कि आरोपी पवन पिता गौतम फरियादी सुनील मूणत के यहां कर्मचारी है। घर और दुकान दोनों का काम यह संभालता है। आरोपी पवन को घर के बारे में पूरी जानकारी थी। पिछले 4 महीने से वह रैकी कर रहा था। पवन ने ही आरोपी अनिल और अमृतलाल को चोरी की योजना बनाकर वारदात के लिए बुलाया था। उसे पता था कि घर में काफी पैसा और सोना है। रात करीब 11 बजे पवन परिवार के साथ मैरिज गार्डन में था और उसकी योजना अनुसार अन्य दोनों आरोपी ने घर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया।


वारदात के बाद बडौदा और वहां से इंदौर पहुंचे, आईफोन खरीदा
एसपी अमित कुमार ने बताया कि चोरी की वारदात के बाद अनिल और अमृतलाल ने रेलवे स्टेशन पहुंचकर उज्जैन जाने का टिकट लिया। लेकिन गलती से दूसरी ट्रेन में बैठकर दोनों बड़ौदा पहुंच गए। दोनों वापस रतलाम आए और इंदौर चले गए। इंदौर में दोनों आरोपियों ने चोरी के रूपयों से आईफोन खरीदा। पुलिस टीम ने दोनों आरोपियों को इंदौर से ही गिरफ्तार किया है।

यह सामान हुआ बरामद
पुलिस ने आरोपियों से सोने की 4 डली, चांदी की 6 सिली, सोने चांदी की जेवरात, आरोपियों द्वारा खरीदे गए दो आईफोन और 10 लाख 50 हजार नगद बरामद किए हैं। बरामद सामान का मूल्य 65 लाख रुपए के लगभग है।

एसपी अमित कुमार ने बताया कि पुलिस टीम को विशेष पुरस्कार के लिए उज्जैन रेंज एडीजी उमेश जोगा के माध्यम से वरिष्ठ अधिकारियों को अनुशंसा की गई है।

मुख्य भूमिका
निरीक्षक रविंद्र दंडोतिया थाना प्रभारी डी डी नगर, उनि अनुराग यादव चौकी प्रभारी हाट रोड, उनि अमित शर्मा, उनि राजा तिवारी प्रभारी सायबर सेल, प्रआर हिम्मत सिंह गौड, प्रआर दिलीप रावत, प्रआर नारायण जादौन, आर विपुल भावसार, आर मयंक व्यास, आर अभिषेक पाठक, आर पवन जाट, आर पारस चावला, आर दीपक, आर धीरज की मुख्य भूमिका रही।

सराहनीय भूमिका
उ.नि शांतिलाल चौहान, सराहनीय भूमिका- उ नि शांतिलाल चौहान, उ नि मुकेश सस्तिया, उ नि देवीलाल पाटीदार, स उ नि दिनेश कुमार मावी, सउनि (रे) देवेंद्र ठाकुर, प्रआर (रे) शांतिलाल डिंडोर, प्र आर अंकलेश्वर पाटीदार, प्र आर मनीष कुमार ओझा, प्र आर नीलेश पाठक, आर देवेंद्र डोडिया, आर (रे) मनोज सोनगरा, आर दीपक वसुनिया, आर अवधेश प्रताप सिंह, आर मकन सिंह परमार, आर संदीप कुमावत, आर टीकम सिंह चुंडावत, आर आशिक मंसूरी, आर रोशन राठौर की सराहनीय भूमिका रही।े