अधिकारियों ने बैठक लेकर हब की जानकारी दी। संबंधित विभागों की योजनाओं की समीक्षा की

अधिकारियों ने बैठक लेकर  हब  की जानकारी दी।  संबंधित विभागों की योजनाओं की समीक्षा की

रतलाम।  जिला कार्यक्रम अधिकारी रजनीश सिन्हा और हब नोडल अधिकारी एवं सहायक संचालक सुश्री अंकिता पण्ड्या द्वारा जिला कार्यालय एवं आकांक्षी ब्लॉक बाजना  में रेण्डमली ऑंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और पर्यवेक्षकों की बैठक आयोजित  की गई। बैठक में हब के बारे में विस्तार से सरल भाषा में समझाया गया। वहीं दूसरी ओर अन्य विभागों की योजनाओं की जानकारी से ऑंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को रूबरू करवाया। 10वें सप्ताह के मैदानी क्षेत्र में प्रभावी क्रियान्वयन के साथ-साथ आगामी सप्ताहों को प्रभावी तरीके से क्रियान्वयन करने हेतु अपील की। साथ ही योजनाओं के पेम्फलेट भी कार्यकर्ताओं को वितरित किये गये।  

मैदानी अमले द्वारा दिए गय निर्देशों के पालन में आंगनवाड़ी केंद्रों , वन स्टॉप सेंटर, चाइल्ड लाइन टीम रतलाम ने योजनाओं की जानकारी देने के साथ ही पात्र हितग्राहियों के प्रधानमंत्री मात्र वंदना योजना, लाडली लक्ष्मी योजना, स्पोंसरशिप योजना के पात्र हितग्राहियों को नामांकित भी किया साथ ही आवेदन भी भरे । हब टीम के  मुख्य साथी बैठक में उपस्थित रहे-  हब की प्रभारी लिपिक-श्रीमती यशोदाकुंवर राजावत, डीसी प्रफुल्ल भट्ट, डीईओ-इमरान अहमद एवं एमआईएस ऑपरेटर  अभिषेक श्रीवास्तव आदि उपस्थित थे।