अवैध खनन की सीएम को शिकायत, जिम्मेदार नही दे रहे ध्यान, सादाखेड़ी सरपंच ने सीएम मोहन यादव को दिया शिकायती पत्र

अवैध खनन की सीएम को शिकायत, जिम्मेदार नही दे रहे ध्यान, सादाखेड़ी सरपंच ने सीएम मोहन यादव को दिया शिकायती पत्र

रतलाम। जिले में अवैध खनन माफियाओं का रुतबा इतना है कि इन पर जिम्मेदार अधिकारियों  द्वारा ध्यान नही दिया जा रहा, और जब इसकी शिकायत एक चुने हुए जनप्रतिनिधि द्वारा की जाती है तो अधिकारी उसे भी ठंडे बस्ते में डालकर चुप्पी साध लेते है। ऐसी ही अवैध मिटटी खनन की शिकायत रतलाम जिले की जावरा जनपद की ग्राम पंचायत सादाखेडी के सरपंच ईश्वरलाल बागरी ने मुख्यमंत्री मोहन यादव को उनके रतलाम प्रवास के दौरान की है। यहां पर सरपंच ने अधिकारियों पर आरोप लगाते हुए बताया कि ग्राम पंचायत में अवैध मूरम और मिटटी खनन किया जा रहा है लेकिन जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा कोई प्रभावी कार्रवाई नही की जा रही है, अधिकारियों द्वारा सिर्फ मौका मुआयना कर इतिश्री कर खनन माफियाओं को संरक्षण दिया जा रहा है वहीं सिर्फ पंचनामा बनाकर चले जाते है।


सरपंच ईश्वरलाल बागरी ने बताया कि पूर्व सरपंच ने पंचायत अंतर्गत तालाब निर्माण करवाया था। जिसे जावरा निवासी धीरज पिता यशवंत राजपूत, एमबीपीएल के मैनेजर अनुपम पाण्डे जावरा द्वारा बिना ग्राम पंचायत की एवं बिना खनिज विभाग की अनुमति के पूर्व में निर्मित करवाये गये तालाब की पाल को तोडक़र मिट्टी मोर्टम भरकर डम्पर में ले जा रहा था. जिस बात को लेकर प्रार्थी एवं ग्राम पंचायत के सदस्यों के द्वारा उक्त बात का विरोध किया गया तथा खनन  करने वालों को मोर्रम मिट्टी ले जाने से मना किया गया, इस दौरान ग्राम पटवारी मौजूद होने के उपरांत भी प्रतिप्रार्थी द्वारा प्रार्थी सहित उपस्थित ग्राम पंचायत सदस्य के साथ जातिगत गाली-गलोच कर अपमानित किया गया जिस बात की शिकायत प्रार्थी द्वारा तत्कालिन एसडीएम जावरा जिला रतलाम को घटना 8 जून 2024 को की गई थी। लेकिन कोई ठोस कार्यवाही नही हुई।


इनके द्वारा अवैध खनन का कार्य लगातार किया जा रहा है और ग्राम पंचायत द्वारा पूर्व में निर्माण किये गए तालाब की पाल को तोडकर मिट्टी मोर्रम को ले जाने का कार्य निरंतर रूप करते चले आ रहे है। वहीं प्रार्थी व ग्राम पंचायत सदस्य के द्वारा विरोध किये जाने पर इनके द्वारा ग्राम पंचायत सदस्यों के साथ जातिगत गाली-गलोच कर अपमानित करते हुए जान से मरवाने की धमकी तक दे रहा है, तथा इस तरह का प्रयास खनन माफियाओं द्वारा प्रार्थी के साथ पूर्व में भी किया जा चुका है, जिस बात की प्रार्थी के द्वारा लेखी शिकायत 11 जून 2024 को की गई। लेकिन इनके विरुद्ध कोई भी कार्यवाही नहीं होने से उनके हौ
यहां पर सरपंच द्वारा सीएम मोहन यादव के रतलाम प्रवास के दौरान लिखित में आवेदन दिया गया है और इस मामले में प्रभावी कार्रवाई की मांग की गई है।