शहर सहित अंचल में धूमधाम से मनाई दीपावली पर्व, आस्था और संशय के बीच दो दिन लक्ष्मीपूजन हुआ, बाज़ार में आज भी छुट्टी का माहौल, गुडी पड़वा पर शुरू हुआ मुलाकात का दौर

शहर सहित अंचल में धूमधाम से मनाई दीपावली पर्व, आस्था और संशय के बीच दो दिन लक्ष्मीपूजन हुआ, बाज़ार में आज भी छुट्टी का माहौल, गुडी पड़वा  पर शुरू हुआ मुलाकात का दौर

रतलाम/जावरा। प्रकाश पर्व दीपावली की खुशिया इस बार दो गुनी रही। शहर से गांव तक लोगो ने उत्साह के साथ दीपावली मनाई तो वहीं अपनी-अपनी आस्था अनुसार ३१ अक्टूबर एवं १ नवंबर को लक्ष्मी पूजन किया। अमावस्या को लेकर थोडे संशय के चलते लक्ष्मी पूजन का उत्सव भी दो दिनी हो गया। इसके बाद लोगों ने दीपावली की शुभकामनाएं एक दूसरे को दी और अपने व्यापार व्यवसाय की भी लगभग छुटटी ही रखी।
इस बार दीपावली ३१ अक्टूबर को मनाए या १ नवंबर को । इसको लेकर संशय आखिरी समय तक बना रहा। ज्योतिषीयों ने अपने-अपने आंकलन अनुसार अलग-अलग प्रकार से ३१ अक्टूबर एवं १ नवंबर को लक्ष्मी पूजन का तर्क दिया तो वहीं केलेंडर, शासकीय छुटटी में लक्ष्मी पूजन के उल्लेख को लेकर भी उलझन कुद हद तक बनी रही। ऐसे में लोगों ने अपनी-अपनी आस्था और मान्यता के अनुसार लक्ष्मी पूजन कर लिया। कही ३१ अक्टूबर की रात को तो कही १ नवंबर को लक्ष्मी पूजा की गई। इसके चलते पड़वा भी लगभग दो दिन की हो गई और व्यापार व्यवसाय में छुटटी के भी लगभग दो दिन ही हो गए। आज भी बाजार में धोक पड़वा के चलते लगभग छुटटी का ही माहोल रहा।


-महालक्ष्मी मंदिर से नोटो की गड्डीयों ओर आभूषणों को अब लौटाया जाएगा
शहर के महालक्ष्मी मंदिर पर दीपावली के पहले नोटो की गडडीया, चांदी सोने के आभूषण और रत्न आभूषण आदि लोग रखते है। इसके चलते महालक्ष्मी मंदिर का वैभव और भव्यता कई गुनी बढ़ जाती है। फिर दीपावली बाद यह नोट और आभूषण लोगों को लौटाए जाते है जिसका सिलसिला आज से शुरु हो गया है। अकेले रतलाम शहर ही नही जिले व आसपास के जिलों से भी लोग इस परंपरा के चलते महालक्ष्मी मंदिर में नोट आभूषण आदि रखने और लेने आते है।



-वंश वृद्घि के लिए दरवाजा बंद कर गुर्जर समाज ने मनाई दीपावली
धभाई जी का वास गुर्जर मोहल्ला चार चक्की चौराहा रत्नेश्वर रोड भंडारी गली आदि क्षेत्र के गुर्जर समाज जन अपनी वर्षों पुरानी चली आ रही परंपरा का निर्वहन करते हुए अपने इष्ट देव पूर्वजों आदि को स्मरण करते हुए रूप चोदस से लेकर के दीपावली के दिन दोपहर 12 बजे तक अपने प्रतिष्ठान व्यापार व्यवसाय तथा दरवाजा करके वंश वृद्धि के लिए दूध तलाई का निर्माण करके दीपावली मनाई।
विशेष पूजा के तहत अपने कुल देवता से वंश वृद्धि का आशीर्वाद मांगा साथ ही गाय के गोबर से दूध तलाई का निर्माण करके उसमें दीपक का प्रतिबिंब देख करके दीपावली पर्व की एक दूसरे परिवार जनों को शुभकामनाएं दी एवं बड़े बुजुर्गों के पैर छूकर के दीपावली पर्व मनाया।
श्री गुर्जर समाज युवा इकाई अध्यक्ष मुरलीधर गुर्जर ने बताया कि प्रात: से ही परिवारजन तथा समाज जन उक्त पूजा में सम्मिलित हुए एवं दोपहर 12 बजे तक धूप आदि से निवृत होकर के सभी ने एक दूसरे को दीपावली महापर्व की शुभकामनाएं दी।


सैलाना नप में अध्यक्ष सहित पार्षदों ने किया लक्ष्मी पूजन
दीपावली पर नगर परिषद कार्यालय में अध्यक्ष चेतन्य शुक्ला ने लक्ष्मी जी की पूजा-अर्चना की। इस दौरान उपाध्यक्ष सुनीता पाठक, जगदीश पाटीदार, मुकेश पटेल, कृष्णा चंदेल, राधा पाटीदार, पुष्पा राठौड, आशा कसेरा, सलोनी मांडोत, मंगलेश कसेरा, विशाल धभाई, कुलदीप कुमावत, विधायक प्रतिनिधि शिवा गेहलोत सहित परिषद के कर्मचारी मौजूद रहे।