सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी, मुस्लिम समाज ने दिया ज्ञापन, आरोपी पर एनएसए कार्रवाई की मांग
रतलाम/जावरा, मुस्लिम समुदाय के प्रति आए दिन नफरत भरी पोस्ट सोशल मीडिया पर देखने को मिल रही है। दो दिनों पहले रतलाम शहर में कोचिंग के ग्रुप में एक आपत्तिजनक फोटो पोस्ट किया गया था अब ऐसी ही एक नफरत बारी पोस्ट इंस्टाग्राम पर जावरा के व्यक्ति हरीश पिता बलराम परिहार निवासी महिदपुर गेट जावरा की ओर से रविवार को पोस्ट की गई। इससे देर रात जावरा शहर में मामला गरमाया और मुस्लिम समुदाय के लोगों ने शहर थाने का घेराव किया था। मामले तत्काल पुलिस ने कार्रवाई कर धारा 295अ के तहत मामला दर्ज किया गया।
इसके बाद इसी मामले को लेकर सोमवार को सीरत कमेटी जावरा की ओर आरोपी हरीश परमार पर कड़ी और उचित कारवाई के लिए एक ज्ञापन एसपी राहुल कुमार के नाम शहर थाने पर मौजूद एएसपी राकेश खा खा को सौंपा। सीरत कमेटी ने अपने ज्ञापन में बताया कि जावरा निवासी हरीश पिता बलराम परिहार द्वारा Sanataniharishparihar – 786 के नाम से एक इंस्टाग्राम आईडी का संचालन किया जा रहा है और इस व्यक्ति की ओर से 23 जून यानी कि रविवार को इंस्टाग्राम आईडी पर एक पोस्ट साझा किया गया जिसमें मुस्लिम समुदाय के विरुद्ध अभद्रता पूर्ण पोस्ट लिखा था की हर क्रिया की...... एक प्रतिक्रिया होती है, वही इस फोटो के माध्यम से समझ रहे हैं इन आतंकवादियों को हिंदुस्तान से खरीदने का अब समय लगभग निश्चित है..... भारत में रहकर भगवान की रैलियां पर पत्थर.... के साथ ही एक फोटो जिसमे गंदे जानवर का फोटो था, को पोस्ट कर उसे पर अल्लाह का नाम लिखा हुआ था उससे पूरे मुस्लिम समुदाय की भावना आहत हुई। आरोपी हरीश द्वारा डाली गई ऐसी अभद्रता पूर्ण पोस्ट की वजह से पूरे जावरा शहर के मुस्लिम समुदाय में काफी आक्रोश व्याप्त है तथा मुस्लिम समुदाय की भावनाएं भी आहत हुई है अगर ऐसे व्यक्ति के विरुद्ध उचित वैधानिक कार्रवाई नहीं हुई तो जावरा शहर की जान शांति भंग होने की पूरी संभावना बनी हुई है ऐसे व्यक्तियों द्वारा शहर जावरा की एकता और शांति को भंग करने का प्रयास किया जा रहा है।