ताजिया और अखाड़ा कमेटियों का स्वागत कर हर संभव सहयोग करने का आश्वासन दिया

ताजिया और अखाड़ा कमेटियों का स्वागत कर हर संभव सहयोग करने का आश्वासन दिया

रतलाम। मुहर्रम के बाद सभी ताजिया और अखाड़ा कमेटियो के सदर का स्वागत अंजुमन इस्लाहुल मुस्लिमीन द्वारा गांधी मेमोरियल उर्दू स्कूल मे रखा गया। जिसमे अंजुमन सदर ने अपने संबोधन मे कहा कि ये पहली बार हुआ कि ताजियो और अखाड़ों का रूट बाजार की सघंता को देख कर बदला गया। जिसमें सभी ताजिया और अखाड़ों की बैठक की और नई रूट पर ही ताजिए और अखाड़े निकाला गए। सदर साहब ने यह भी कहा कि अंजुमन अब हर मुस्लिम त्यौहार और हर मुस्लिम समाज के मुद्दे जैसे शिक्षा स्वास्थ, गरीब उन्मूलन जैसे काम को अंजाम देगा। शहर क़ाज़ी अहमद अली साहब ने अपने उद्बोधन मे अंजुमन के द्वारा किये गए कार्यों की तारीफ की। कार्यक्रम में मुख्य रूप से अंजुमन सदर इब्राहिम शेरानी, शहर काजी अहमद अली के साथ जिला अध्यक्ष भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा मंसूर जमादार, जिला अध्यक्ष वक्फ बोर्ड बबलु पटेल,  हज कमेटी जिला अध्यक्ष फैयाज खान, पार्षद निलोफर खान उपस्थित रही। कार्यक्रम का संचालन प्रो इमरान हुसैन ने और आभार सलीम कुरेशी किया।

इस अवसर पर पी.एन.टी कॉलोनी, नाहरपुरा, सुभाष नगर, नयापुरा, बाजना बस स्टैंड, सैलाना यार्ड, डाट की पुल, काजीपुरा, शेरानीपुरा पुरा, पुरोहित जी का वास, हाथीखाना, पिंजरवाड़ी, सब्जी फरोश, मोमिनपुरा, सुभाषनगर, मराठों का वास, रंगरेज रोड, ज्योति नगर, एकता नगर, लालजी का बाग, पचपीर अखाड़ा, सुदामा परिसर आदि ताजिया कमेटियों और अखाड़े कमेटियों का स्वागत किया गया। इस अवसर पर कमेटी के रईस कुरेशी, इमरान रहमानी, इमरान अहमद, सद्दू धरा, राजू नेता जी, बशीर भाई, लड्डू भाई, मुन्ना भाई, मकबूल रहमानी, इसरार रहमानी, अज़हर मेव, जाकिर शाह, जहीर खान, सलीम सलीम कुरेशी सदर, जाकिर हुसैन फक्का, रईस कुरेशी सदर, लतीफ बा शौकुप, अफजल खान, जुनैद खान आदि उपस्थित थे।