उधारी के रूपये मांगना युवक को पड़ा भरी : आधी रात को घर जा कर किया हमला : युवक और उसके माता पिता घायल : नेताओं ने भी दर्ज करवाया प्रकरण : युवक ने माफी मांगने बुलाया था घर

रतलाम (प्रकाशभारत न्यूज) सत्ता का नशा युवा नेताओं पर किस कदर हावी है इसका ताजा उदाहरण शहर के सज्जनमिल क्षेत्र में भारतीय जनता युवा मोर्चा के दो मंडल अध्यक्षों ने मिलकर एक सामान्य व्यवसायी के घर में घुसकर रात करीब 2 बजे जानलेवा हमला कर दिया। जब उसके माता-पिता बीच बचाव करने आए तो उनके साथ भी मारपीट की गई। पुलिस ने उनके खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है। दूसरी ओर भाजपा नेताओं की ओर से भी युवक के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई गई है।
घटना का शिकार 35 वर्षीय मोहित काला मेडिकल कॉलेज में भर्ती है। साथ ही उसके माता-पिता को भी बचाने के प्रयास में चोटें आई हैं। मोहित ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है कि भाजयुमो मुखर्जी मंडल अध्यक्ष राहुल रांका और भाजयुमो अांबेडकर मंडल अध्यक्ष जयस जाजोरिया ने उसके परिवार के साथ मारपीट की। मोहित ने बताया कि सज्जनमिल क्षेत्र में टेंट और कैंटीन का काम करता है। करीब सात महीने पहले होली के अवसर पर राहुल रांका ने उससे टेंट लगवाया था, जिसकी 5,000 की उधारी अब तक बकाया थी। कई बार मांगने के बाद जब दो दिन पहले मोहित के पिता मोहन ने फोन पर पैसे मांगे, तो राहुल ने कल दे दूंगा कहकर टाल दिया।
लोहे की रॉड, डंडे से पीटा
मोहित के अनुसार मंगलवार- बुधवार रात करीब 2 बजे राहुल रांका और जयस जाजोरिया कुछ साथियों के साथ मोहित के घर पहुंचे। जैसे ही मोहित ने दरवाजा खोला, इन नेताओं और उनके साथियों ने उस पर लोहे की रॉड और डंडों से हमला कर दिया। शोर सुनकर आए माता-पिता को भी बेरहमी से पीटा गया। हमले में मोहित और उसके पिता को सिर में गंभीर चोटें आई हैं। दोनों को तत्काल मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां उनका इलाज जारी है। घटना की सूचना मिलते ही ओद्योगिक क्षेत्र थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मोहित की शिकायत पर राहुल रांका, जयस जाजोरिया सहित अन्य अज्ञात साथियों पर विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिया। फिलहाल दोनों भाजयुमो नेता गायब हैं।
दूसरे पक्ष ने भी की मारपीट
दूसरी ओर राहुल रांका और जयेश जाजोरिया की ओर से भी प्रकरण दर्ज करवाया गया है। उन्होंने शिकायत की है कि मोहित ने प्रारंभिक विवाद के बाद खुद ही दोनों को घर बुलाया था। परंतु दोनों को घर बुलाकर मोहित ने उनके साथ मारपीट की और दोनों को घायल कर दिया है