खाद्य विभाग ने फायदा बाजार से दालो के सेंपल लिए, ताल में नमकीन के सेंपल लेकर भोपाल जांच के लिए भेजे, खराब दाल बेचने की मिली थी शिकायत

खाद्य विभाग ने फायदा बाजार से दालो के सेंपल लिए, ताल में नमकीन के सेंपल लेकर भोपाल जांच के लिए भेजे, खराब दाल बेचने की मिली थी शिकायत

रतलाम। रतलाम के राम मंदिर स्थित फायदा बाजार शॉप पर लोगो की जान से खिलवाड़ किया जा रहा है। यहां ग्राहकों को सडी हुई डाल बेची का रही थी जिसको लेकर खाद्य अधिकारी को जानकारी मिली थी। जिसके बाद खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने अमले के साथ फायदा बाजार मे तुवर दाल सहित अन्य दालों के सेंपल लिए ओर जांच के लिए भेजे, इसके साथ ही ताल में भी सेव के सेंपल लिए। इस दौरान नापतोल विभाग के अधिकारी नसीमुद्दीन भी मौजूद थे जिन्होंने जांच की

 रतलाम कलेक्टर राजेश बाथम के निर्देशानुसार खाद सुरक्षा प्रशासन लगातार कार्यवाही कर रहा है।ठीक उसी तरह राम मंदिर सज्जन मील रोड़ पर स्थित फायदा बाजार मे भी तुवर दाल मे में कीड़े पाए जाने की शिकायत को लेकर खाद सुरक्षा अधिकारी कमलेश जमरा ने ओचक निरिक्षण किया और तुवर दाल, काबुली चने व चने की दाल करीबन 20 किलो डेमेज दाल के नमूने जप्त कर फायदा बाजार के संचालक संजय कटारिया के अभिरक्षा मे रखा गया। अब सवाल यह उठता है की फायदा बाजार के संचालक संजय कटारिया कब से अपने कारोबार मे मस्त होकर लोगो की जिंदगी से खिलवाड़ करता हुआ आ रहा है और ऐसे ही सड़ी हुई खाने की सामग्री का कारोबार हमेशा चलाता हुआ आ रहा है जहाँ खाने की सामग्री मे कीड़े निकल रहे है। और खाद सुरक्षा अधिकारी ने लिए गए सेम्पल को लेकर प्रयोग शाला भोपाल भेजा गया आगे की कार्यवाई रिपोर्ट आने के बाद जारी रहेंगी। इस मामले में खाद्य  सुरक्षा अधिकारी  कमलेश जमरा ने बताया कि खराब डाल की सुचना मिली थी जिसके बाद यह निरीक्षण किया  इस दौरान दालों में सड़न मिली जिसके बाद सेंपल लिए ओर जांच के लिए भोपाल भेजे जा रहे हे। जैसे ही रिर्पोट आएगी उसके आधार पर कार्यवाही की जाएगी।