नकली खाद को लेकर रतलाम में बालाघाट की पुलिस जांच करने पहुंची, बारदान किए जब्त, एक युवक को पूछताछ के लिए ले गई
रतलाम। मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले के वारासिवनी पुलिस नकली खाद, बीज और कीटनाशक दवा के मामले में सोमवार को रतलाम पहुंची। माणकचौक पुलिस थाना पर टीम ने आमद देकर धानमंडी स्थित पवन इंटरप्राइजेस पर गई। यहां पर बालाघाट जिले के वारासिवनी पुलिस थाने की टीम और स्थानीय माणकचौक पुलिस के पहुंचने पर हडक़ंप मच गया। टीम ने पवन इंटरप्राइजेस से कुछ बारदान भी जब्त किए हैं। इसके अलावा सुदर्शन नामक व्यक्ति को पूछताछ के लिए साथ ले गई है। बताया जा रहा है कि बालाघाट पुलिस द्वारा बड़ी मात्रा में नकली खाद, बीज और कीटनाशक जो जब्त किया है उसकी पैकिंग रतलाम के पवन ट्रेडर्स के बारदान में हुई थी। आखिर रतलाम के पवन इंटरप्राइजेस से बारदान कैसे नकली खाद, बीज और कीटनाशक दवा के संचालित गिरोह तक पहुंचे? बालाघाट पुलिस इन्हीं सवालों का जवाब तलाश रही है।
बता दें कि 13 और 14 जुलाई- 2024 को बालाघाट जिले की वारासिवनी थाने ने किसानों को नकली खाद, बीज और कीटनाशक दवाओं को ब्रांडेड कंपनी के नाम से बेचकर धोखाधड़ी करने वाले एग्रीजोन कृषि केन्द्र संचालक अजय कटरे निवासी नरोड़ी, पौरूष भगत निवासी खरखड़ी और जुबिलेंट एग्री एंड कंजुमर प्रा.लि. सिंहपुर (राजस्थान) व बायो फर्टिलाइजर्स परमालकसा राजनांदगांव के खिलाफ कृषि विभाग की महिला अधिकारी की शिकायत पर केस दर्ज किया था। जांच में बालाघाट जिले के कृषि विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम की कार्रवाई में वारासिवनी क्षेत्र में नकली खाद, बीज और कीटनाशक दवा मामले के खुलासे के बाद वारासिवनी पुलिस ने अब तक 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। तीन दिन पूर्व वारासिवनी पुलिस ने खाद, बीज और कीटनाशक दवाओं की कंपनियों के माध्यम से विक्रेताओं तक दलाली करने वाले आरोपी सिवनी निवासी जमील अंसारी को भी गिरफ्तार किया है।
बालाघाट पुलिस तलाश रही अंतिम कड़ी
नकली खाद, बीज और कीटनाशक दवा मामले में गिरफ्तार एग्रीजोन संचालक अजय कटरे से पूछताछ में बालाघाट पुलिस को जानकारी मिली थी कि सिवनी निवासी जमील अंसारी ने खाद की सप्लाई की थी। चूंकि आरोपी जमील अंसारी भी जानता था कि आरोपी अजय कटरे और उसके साथी, कंपनियों से मंगाई गई खाद, बीज और कीटनाशक दवा को ब्रांडेड कंपनियों के नाम से बेचकर धोखाधड़ी कर रहे है। जिसके चलते पुलिस ने उसे भी आरोपी बनाया है। वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में बालाघाट जिले की वारासिवनी पुलिस किसानों के साथ धोखाधड़ी करने वाले गिरोह की अंतिम कड़ी तक पहुंचने में जुटी है, ताकि किसानों से खाद, बीज और कीटनाशक दवा के नाम से धोखाधड़ी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो सके।
24 जुलाई तक चार आरोपी रिमांड पर
बालाघाट जिले के वारासिवनी पुलिस ने थाने में दर्ज पहले मामले में आरोपी रमेश अजीत और विनय बिसेन और दूसरे मामले में अजय कटरे और जमील अंसारी को 24 जुलाई-2024 तक पुलिस रिमांड पर लिया है। आरोपियों से पूछताछ के आधार पर एक टीम सोमवार को रतलाम के माणक चौक थाना अंतर्गत धानमंड़ी क्षेत्र में पवन इंटरप्राइजेस दुकान पर पहुंची थी और यहां से वह खाली बारदान के अलावा सुदर्शन नामक व्यक्ति को पूछताछ के लिए अपने साथ ले गई है। बालाघाट पुलिस के अनुसार सुदर्शन से पूछताछ करने के बाद ही वह मामले में कुछ कह सकेंगे।
नकली खाद, बीज और कीटनाशक दवा का गिरोह सक्रिय
बालाघाट जिले में किसानों को ब्रांडेड कंपनी के नाम से सस्ती नकली खाद, बीज और कीटनाशक दवा बेचने का भंडाफोड़ हुआ था। इसके बाद कृषि विभाग और पुलिस की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए दो जगह दबिश दी थी। जहां से पुलिस को बड़ी मात्रा में ब्रांडेड कंपनी इफको और अन्य कंपनी की बोरी और सस्ती नकली खाद की बोरियां, बीज और कीटनाशक दवा मिली थी। मामले में 13 जुलाई-2024 को कृषि विभाग की महिला अधिकारी की शिकायत पर वारासिवनी पुलिस ने उवर्रक निर्माण कंपनी देवास के साथ ही सिद्धि विनायक कृषि केंद्र वारासिवनी के संचालक दीक्षांत जैतवार, मुनेश्वर चौहान और अजित रमेश के खिलाफ एफआईआर की थी। जबकि 14 जुलाई-2024 को जिले के किसानों को नकली खाद, बीज और कीटनाशक दवाओं को ब्रांडेड कंपनी के नाम से बेचकर धोखाधड़ी करने वाले एग्रीजोन कृषि केन्द्र संचालक नरोड़ी निवासी अजय कटरे, खरखड़ी निवासी पौरूष भगत और जुबिलेंट एग्री एंड कंजुमर प्रालि सिंहपुर राजस्थान व बायो फर्टिलाईजर्स परमालकसा राजनांदगांव के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
दो एफआईआर में 7 आरोपी गिरफ्तार
वारासिवनी पुलिस ने दर्ज दो अपराध में 54 वर्षीय रमेश अजीत, 24 वर्षीय दीक्षांत जैतवार, 35 वर्षीय कोस्ते निवासी मुवनेश्वर चौहान, 33 वर्षीय विनय बिसेन, 32 वर्षीय कटरे, 27 वर्षीय पौरूष भगत और सिवनी निवासी दलाल जमील अंसारी को गिरफ्तार किया है। इधर सोमवार को उक्त नकली खाद, बीज और दवा के मामले में बालाघाट पुलिस रतलाम पहुंचकर सुदर्शन नामक युवक से पूछताछ कर जानकारी जुटा रही है।