पूर्व महापौर डागा ने रेल मंत्री को 3 महत्वपूर्ण मांगों का ज्ञापन दिया
रतलाम। सोमवार देर रात रतलाम आए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से बुधवार सुबह पूर्व महापौर शैलेंद्र डागा ने मुलाकात की। उन्होंने रतलाम के लिए तीन महत्वपूर्ण मांगे रेल मंत्री के समक्ष रखी, जिस पर श्री वैष्णव ने तत्काल निराकरण के निर्देश दिए।
भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व महापौर शैलेंद्र डागा ने बताया कि रतलाम आए रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात के दौरान उन्हें ज्ञापन सौंपकर रतलाम में यात्री एवं रेल सुविधाओं के विस्तार की मांग रखी गई।
-रतलाम में पिट लाइन की मांग
रेल मंत्री को सौपे ज्ञापन में पूर्व महापौर शैलेंद्र डागा एवं रेलवे फ्रेंड्स क्लब के शिवराज पुरोहित ने रतलाम में पिट लाइन सुविधा की मांग रखी। श्री डागा ने कहां की पिट लाइन से ट्रेनों के रखरखाव एवं संचालन में मदद मिलेगी। मांग पर रेल मंत्री श्री वैष्णव ने तत्काल डीआरएम को बुलाकर उन्हें रतलाम में दो पिट लाइन के लिए निर्देश दिए।
-इन दो ट्रेनों की भी मांग
रेल मंत्री को सौपे ज्ञापन में श्री डागा एवं श्री पुरोहित ने इंदौर- जबलपुर ट्रेन को रतलाम तक बढ़ाने की मांग की। श्री डागा ने कहा कि इंदौर- जबलपुर ट्रेन इंदौर में 10 घंटे खड़ी रहती है, इसलिए इसे रतलाम तक किया जाए। इसके अलावा उज्जैन -चित्तौड़ ट्रेन जो स्वीकृत है, उसे भी जल्द शुरू करने की मांग की गई।