स्वच्छता को जीवन का हिस्सा बनाने का संकल्प, रेल मंडल में इंडिपेंडेंस डे सेलिब्रेशन के साथ स्वच्छता अभियान की शुरुआत

स्वच्छता को जीवन का हिस्सा बनाने का संकल्प, रेल मंडल में इंडिपेंडेंस डे सेलिब्रेशन के साथ स्वच्छता अभियान की शुरुआत


रतलाम : रेल मंडल में 31 अक्टूबर तक विशेष स्वच्छता अभियान चलेगी। इसकी शुरुआत शुक्रवार को स्वच्छता शपथ के साथ की गई। इसमें स्वच्छता को जीवन का हिस्सा बनाने और समग्र स्वच्छता को बढ़ावा देने का संकल्प लिया गया।
अभियान को दो चरणों में विभाजित किया गया है। पहला चरण 15 अगस्त तक इंडिपेंडेंस डे सेलिब्रेशन के रूप में तथा दूसरा चरण 16 अगस्त से 31 अक्टूबर तक विशेष स्वच्छता अभियान के रूप में आयोजित किया जाएगा।
पहले दिन मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय परिसर में अपर मंडल रेल प्रबंधक अक्षय कुमार द्वारा अधिकारियों-कर्मचारियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई। इसी प्रकार मंडल के विभिन्न स्टेशनों, कार्यालयों, कार्यशालाओं, अस्पतालों, चिकित्सा इकाइयों में भी स्वच्छता शपथ कार्यक्रम आयोजित किए गए। सभी रेलकर्मियों ने प्रति सप्ताह दो घंटे व प्रतिवर्ष 100 घंटे श्रमदान करने का संकल्प लिया।