रेलवे इंस्टीट्यूट के चुनाव आज, मतदान को लेकर प्रत्याशियों में उत्साह, शाम को घोषित होगा परिणाम

रेलवे इंस्टीट्यूट के चुनाव आज, मतदान को लेकर प्रत्याशियों  में उत्साह, शाम को घोषित होगा परिणाम

रतलाम। रेलवे के जूनियर ओर सीनियर  इंस्टीट्यूट के चुनाव आज होने जा रहे हैं। इसमें प्रमुख दल मजदूर संघ और यूनियन के बीच टक्कर है। दोनो ही दलों के जनसंपर्क के बाद आज शुक्रवार को मतदान की प्रकिया शुरू हुई। मतदान केंद्र सीनियर व जूनियर इंस्टीट्यूट में हो रहे है जिसको लेकर रेल प्रशासन की ओर से आवश्यक इंतजाम किए गए। इसके बाद सुबह 8 बजे मतदान की प्रकिया शुरू हुई। सदस्य मतदाताओं का सुबह से इंस्टीट्यूट पर आने का क्रम भी शुरू हो गया।
उल्लेखनीय है कि मतदान के एक दिन पहले गुरुवार को दोनों मतदान स्थल पर वेस्टर्न रेलवे मजदूर संघ के मंडल अध्यक्ष प्रताप गिरी तथा वेस्टर्न रेलवे एम्प्लाइज यूनियन के मंडल अध्यक्ष नरेंद्र सिंह सोलंकी तथा मंडल मंत्री मनोहर बारठ ने बाहरी व्यवस्थाओं का जायजा लिया था।
इधर मतदान को लेकर कार्यकर्ताओं में जोश भरने तथा सदस्यों से मतदान का आग्रह करने मजदूर संघ के सहायक महामंत्री बीके गर्ग दाहोद से रतलाम पहुंचे। इन्होंने पूर्व संयुक्त मंडल मंत्री चंपालाल गडवानी सहित वर्तमान पदाधिकारी व युवा लॉबी से चर्चा कर समीकरणों का जायजा लिया। मंडल मंत्री अभिलाष नागर भी दो दिन से चुनावी तैयारियों में जुटे रहे।
मतदान प्रकिया में दोनों इंस्टीट्यूट में 900 कर्मचारी वोट डालेंगे। सीनियर इंस्टीट्यूट में 551 व जूनियर इंस्टीट्यूट में 349 सदस्य अपने मत का उपयोग करेंगे। दोनों संस्थाओं से कुल 8 उम्मीदवार मैदान में उतरे है। मतदान के बाद आज देर शाम को ही इसके नतीजे घोषित होंगे ओर शाम तक विजयी उम्मीदवारों की घोषणा की जाएगी।
इधर,इससे पहले गुरुवार शाम तक दोनों संगठन के सभी उम्मीदवारों में जनसंपर्क के लिए भागमभाग मची रही। यूनियन खेमे के उम्मीदवार अशोक तिवारी, कपिल गुर्जर, भूपेंद्र गुर्जर तथा आशीष यादव मतदाताओं से देर रात तक मुलाकात करते रहे।