गणेश प्रतिमा पर पथराव और पुलिस कार्यवाही के खिलाफ सर्व हिंदू समाज ने निकाली मौन रेली, सीएम के नाम दिया ज्ञापन

गणेश प्रतिमा पर पथराव और पुलिस कार्यवाही के खिलाफ सर्व हिंदू समाज ने निकाली मौन रेली, सीएम  के नाम दिया ज्ञापन

रतलाम। गणेश प्रतिमा के जुलूस पर पथराव की घटना को लेकर चल रहे विवाद बीच अब हिंदू समाज भी खुलकर मैदान में आ गया है। यहां पर पुलिस और जिला प्रशासन की कार्रवाई को गलत बताते हुए सकल हिंदू समाज ने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के नाम कलेक्टर  राजेश बाथम को ज्ञापन। इसके पहले समाज के लोगो ने कालिका माता परिसर से मौन जुलूस निकाला। इसके साथी यहां पर पुलिस  कार्रवाई को भी गलत बताया और कहां की जा लोग पथराव की शिकायत लेकर गए थे पुलिस ने उन्हें ही आरोपी बना दिया। जिससे पूरे हिंदू समाज में आक्रोश व्याप्त है।

सर्व हिंदू समाज के बैनर तले निकली जन आक्रोश रैली कालिका माता मन्दिर परिसर से शुरू हुई थी। रैली में शामिल लोगो ने अपने हाथों में तख्तियां पकड़ी हुई थी। जिनपर पुलिस क्रूरता के खिलाफ नारे लिखे हुए थे। कई लोगों ने पुलिस मारपीट में मृत युवक प्रकाश मईडा को मुजावजा देने और दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्यवाही करने की मांग की। रैली जब कलेक्टोरेट पहुंची तो यह हजारों की संख्या में भीड़ हो गई। प्रदर्शनकारियों से पूरा परिसर भर गया था। इस दौरान अधिकारियों को ज्ञापन लेने के लिए भी काफी मशक्कत करना पडी।


मौन आक्रोश रैली में पूरे घटनाक्रम का जिक्र भी यहां पर किया गया और पुलिस की पूरी कार्यवाही को गलत बताया गया। ज्ञापन में बताया गया की पुलिस ने हिंदू युवक प्रकाश मेड़ा को इतना मारा की उसकी मौत हो गई। तथा पुलिस दबाव बनाते हुए युवक का पीएम भी नहीं करने दिया और उसका अंतिम संस्कार करवा दिया। आक्रोश रैली में , संत समाज समेत, जनप्रतिनिधि, व्यापारी, वकील, और सभी वर्ग के लोगों शामिल थे। कलेक्टोरेट पंहुचकर एसपी राहुल कुमार लोढ़ा, एएसपी राकेश खाखा ,सहित सात पुलिस अधिकारियों व एक पटवारी की नामजद शिकायत और इन सभी के विरुद्ध कडी कार्रवाई करने की मांग की गई है।

मौन आक्रोश रैली में ये थे शामिल

पुलिस की बर्बरता के खिलाफ रैली में भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय, महामंत्री निर्मल कटारिया, पूर्व महापौर शैलेन्द्र डागा, निगम अध्यक्ष मनीषा शर्मा, आरएसएस के वीरेन्द्र वाफगांवकर, समाजसेवी गोविन्द काकानी, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष विप्लव जैन, भाजपा नेता अशोक जैन लाला, मनोहर पोरवाल, पार्षद भगत भदौरिया, परमानन्द यौगी अशोक चौटाला, प्रवीण सोनी, सुनील सारस्वत सहित कई संगठनों से जुड़े सदस्य उपस्थित थे।