सैलाना विधायक ने नक़ली खाद-बीज और ज़्यादा क़ीमत वसूलने की शिकायत मुख्यमंत्री तक पहुँचाई

सैलाना विधायक ने नक़ली खाद-बीज और ज़्यादा क़ीमत वसूलने की शिकायत मुख्यमंत्री तक पहुँचाई

रतलाम। सैलाना से विधायक कमलेश्वर डोडियार मानसून सत्र में क्षेत्र और प्रदेश के तमाम मुद्दे उठाने की तैयारी कर रहे कमलेश्वर डोडियार ने सैलाना विधानसभा क्षेत्र में बीज’ खाद एवं कीटनाशक संबंधी किसानों की समस्यायों को पत्र के माध्यम से मुख्यमन्त्री कार्यालय पहुँचा दी है। डोडियार ने बताया कि आए दिन आदिवासी अंचल में गऱीब लोगों के साथ शोषण अन्याय होता रहता है वही बारिश के पहले ही विधानसभा क्षेत्र में अवेद्य कारोबार करने के आदी लोगों ने जगह जगह खाद बीज कीटनाशक बेचने की दुकाने खोल दी और भोलेभाले ग्रामीण लोगों एमआरपी रेट से कई गुना ज़्यादा दामों पर नक़ली सामान बेचा जा रहा है। विधायक ने यह भी बताया कि कई बार संबंधित विभाग के अधिकारियों को सूचित करने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है इसका मतलब साफ़ है कि ज़िला प्रशासन और कृषि एवं किसान कल्याण विभाग की मिलीभगत से अवैध काम कर लोगों के साथ ठगी की जा रही है। खाद बीज कीटनाशक विक्रेता समान बेचने के बाद बिल भी नहीं दे रहे है क्योंकि बिना लाइसेंस नक़ली सामान बेच रहे है। विधायक डोडियार ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र के शिवगढ़ रावटी बाजना व सरवन में 1000 से ज़्यादा बिना लाइसेंस की अवैध दुकानों पर नक़ली खाद, बीज, एवं कीटनाशक बेचे जा रहे है जहां बिक्री के बिल नहीं दिए जा रहे और एमआरपी से कई गुना ज़्यादा रेट वसूला जा रहा है जिससे किसानों को आर्थिक नुक़सान के साथ पूरा वर्ष बर्बाद हो जाता है क्योंकि नक़ली खाद कीटनाशिक बीज उगते नहीं है व उपज शून्य होती है।