बढ़ती सर्दी के बीच महावीर इंटरकांटिनेंटल ने बांटे स्वेटर व कंबल
रतलाम। शहर की अग्रणी सामाजिक सेवा संस्था महावीर इंटरकांटिनेंटल ने शीतलहर को देखते हुए औद्योगिक क्षेत्र स्थित शिवनगर के शासकीय प्राथमिक विद्यालय के समस्त छात्र-छात्राओं को स्वेटर व शिवनगर की 100 से अधिक वृद्ध महिलाओं को कंबल प्रदान किए। इस अवसर पर संस्था अध्यक्ष डा. प्रदीप जैन ने शिवनगरवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि महावीर इंटरकांटिनेंटल सदैव अपने छोटे-छोटे प्रयासों से अभावग्रस्त चेहरों पर मुस्कान लाने के लिए प्रयासरत रहता है और मौसम की कडक़ड़ाती ठंड को देखते हुए अगले कुछ दिनों में रतलाम शहर में 500 से अधिक जरूरतमंदों को कंबल बांटने का लक्ष्य है।
कार्यक्रम का शुभारंभ संस्था अध्यक्ष डा. प्रदीप जैन, संस्थापक सचिव महेंद्र छाजेड़ ने दीप प्रज्वलित कर किया। विद्यालय के समस्त छात्र-छात्राओं ने सामूहिक रूप से महावीर प्रार्थना प्रस्तुत की। विद्यालय के पूर्व प्राचार्य राजेंद्र उपाध्याय ने कहा कि महावीर इंटरकांटिनेंटल की सेवाएं सराहनीय है और पिछले 10 वर्षों में शिवनगर बस्ती व विद्यालय में महावीर इंटरकांटिनेंटल ने अनेक सेवा कार्य किए हैं। इससे विद्यालय व बस्ती दोनों का स्तर ऊंचा हुआ है। विशाल वर्मा, पारस जैन, शुभम भंडारी, गोपाल जोशी, नरेंद्र जैन, प्रशांत छाजेड़ आदि उपस्थित थे। आभार प्रधानाध्यापक मालवीया ने माना।