उद्योगपतियों को कलेक्टोरेट में सिखाएं ऑनलाइन मार्केटिंग के तरीके
आपकी दुकान का उत्पाद शहर ही नहीं बल्कि देश-विदेश में पहुंचेगा
रतलाम में पहली बार सूक्ष्म एवम् लघु मध्यम उद्योग क्षेत्र में ई व्यापार की शुरुआत हुई
रतलाम। फ्लिपकार्ट और वॉलमार्ट कंपनी के माध्यम से आप अपना उद्योग का ऑनलाइन मार्केटिंग कैसे कर सकेंगे इसके लिए शुक्रवार को रतलाम में सूक्ष्म लघु उद्योग विभाग द्वारा कलेक्टर सभागृह में कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें उद्योग व्यापारियों सहित फुटकर व्यापारियों को भी बुलाकर घर बैठे कैसे ऑनलाइन अपने बिजनेस की मार्केटिंग करके अपना उद्योग (बिजनेस) को देश-विदेश तक कैसे पहुंचा सकेंगे इसके लिए फ्लिपकार्ट और वॉलमार्ट कंपनी द्वारा बताया गया।
आपको बता दे कि मप्र सरकार का फ्लिपकार्ट और वॉलमार्ट ई कंपनी से टाईअप हुआ है जिसके तहत प्रदेश के उन चिन्हित जिलों में इन कंपनियों के प्रतिनिधियों द्वारा पहुंचकर व्यवसायों को बताया गया कि कैसे वह अपने व्यवसाय को बढ़ा सकते हैं और उनका उत्पाद भी अकेले उनके रतलाम शहर और जिले या आसपास ही नहीं बल्कि देश विदेश तक पहुंचा सकंगे।
फ्लिपकार्ट और वॉलमार्ट कंपनी से आए प्रतिनिधि विकास त्यागी ने लघु उद्यमियों को बताया कि इसके लिए उन्हें ई कॉमर्स वेबसाइट पर जाकर अपना पंजीयन कराना होगा।
रतलाम जिले में इन लघु उत्पादों में ऑनलाइन कर सकेंगे मार्केटिंग
जैकेट उद्योग, जड़ीबूटी उद्योग,मसाला उद्योग,बेकरी प्रोडक्ट उद्योग, हस्तशिल्प कला उद्योग, मूंगफली, कद्दू, टमाटर उत्पादन.की अधिकता इसलिए इनकी मार्केटिंग के लिए प्रयोग फ्लिपकार्ड और वॉलमार्ट से टाईअप हुआ है
सूक्ष्म, लघु मध्यम उद्योग संचालित करने वाले व्यवसायियों की दुकान अब मोहल्ले भर की दुकान नहीं रहेगी। इनके बनाए हुए उत्पाद अब देश-विदेश पहुंचेंगे ताकि इन्हे केवल अपने कस्बे या शहर का व्यापार न मिले वरन इनका उत्पाद जिसे पसंद आ जाए वह देश-विदेश में कहीं से भी खरीद सके। इसके लिए उद्योग विभाग द्वारा ऐसे चयनित लघु उद्यमियों की कार्यशाला का आयोजन जिला पंचायत सभागार में किया गया जिसमें में ई-व्यापार का प्रशिक्षण देकर फ्लिपकार्ट और वॉलमार्ट से आए कंपनी प्रजेंटर ने प्रशिक्षण देकर कहा, आप अब अपने उत्पाद अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर बेच सकेंगे।
आपको बता दे कि मप्र सरकार का फ्लिपकार्ट और वॉलमार्ट ई कंपनी से टाईअप हुआ है। जिसका लाभ सूक्ष्म, लघु मध्यम उद्योग संचालित करने वाले व्यवसायों को मिलेगा। अब सिर्फ यह 1-2 लाख की स्थल आबादी को ही अपना उत्पाद नहीं बेचेंगे इनके बनाए हुए उत्पाद को भी देश-विदेश में बेच सकेंगे।
मुकेश शर्मा, जिला महाप्रबंधक उद्योग विभाग रतलाम ने जानकारी देते हुए बताया की एक जिला एक उतपाद के माध्यम से जिले के उद्योग व्यापारियों और जिले उधोगपतियों बुलाया गया और ई रजिस्ट्रेशन के बारे में समझाया गया की वो अपना उद्योग ऑनलाइन केसे क्रय विक्रय कर सकेंगे उद्यमियों के व्यवसाय के प्रशिक्षण के साथ-साथ उन्हें उनके उत्पाद की रॉ मटेरियल उपलब्धता और सेल बेस्ड लर्निंग प्रक्रिया, और उसकी ब्रांडिंग करने का अवसर उनकी कंपनी के माध्यम से मिलेगा। इसमें शामिल कर सकेगा। होने वाले हर व्यवसायी का जीएसटी में पंजीयन होना अनिवार्य हैं। क्योंकि इसी आधार पर वह अपने उद्योग को आगे बड़ा सकेंगे।