विधायक पांडेय के प्रयासों से जावरा को मिली महिला अस्पताल की सौगात

विधायक पांडेय के प्रयासों से जावरा को मिली महिला अस्पताल की सौगात

कल शासकीय चिकित्सालय परिसर में बने नए महिला व बाल चिकित्सालय भवन का शुभारंभ हुआ, जच्चा-बच्चा को होगी सुविधा


जावरा। शासकीय चिकित्सा परिसर में नवीन महिला व बाल चिकित्सालय जावरा का शुभारंभ कल विधायक डॉ.राजेन्द्र पांडेय ने किया। इस अवसर पर उज्जैन दुग्ध संघ संचालक  के.के. सिंह कालूखेडा व भाजपाई मौजूद थे। लगभग 9 करोड रु की राशि का महिला चिकित्सालय भवन एवं लगभग 3 करोड रु की लागत से बाल चिकित्सालय के विभिन्न वार्डो का निर्माण किया गया है। इस नए भवन का शुभारंभ विधिवत पूजन के पश्चात फीता काटकर किया गया। इस अवसर पर प्रभारी डॉ.दीपक पालडिया, डॉ.अरुण गुप्ता, डॉ.फैजान उस्मानी, डॉ.अतुल मंडवारिया, शैलेंद्र कुमार दवे, गोपाल राठौर,  दीपक रावल, शिरोमणि मसीह, श्वेता सिंह सहित स्टॉफ ने अतिथियों का स्वागत किया। नए भवन बनने के बाद अब लक्ष्मीबाई मार्ग पर स्थित महिला बाल चिकित्सालय स्थानांतरित होकर शासकीय चिकित्सालय परिसर के इस भवन में शिफ्ट हो जाएगा। नए भवन में ना सिर्फ बेड की संख्या बड़ी है बल्कि माताओं एवं शिशुओं के लिए अलग से विशेष वार्ड बनाए गए है। इसके साथ ही यहा विभिन्न आधुनिक सुविधाओं के मददेनजर भी निर्माण किया गया है। आने वाले दिनों में नए भवन की वजह से बच्चों एवं माताओं को काफी सुविधा मिलेगी। हालांकि स्टाफ एवं अन्य व्यवस्थाएं जरुर प्रबंधन को जुटाना होगी।