जनपद शिक्षा केंद्र द्वारा चिकित्सा मूल्यांकन एवं उपकरण चिन्हांकन शिविर : दिव्यांग छात्रों का स्वास्थ्य परीक्षण एवं उपकरण हेतु किया चयन

रतलाम। जनपद शिक्षा केंद्र रतलाम द्वारा श्री गुजराती समाज उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में विकासखंड स्तरीय चिकित्सा मूल्यांकन एवं उपकरण चिन्हांकन शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर का शुभारंभ जिला परियोजना समन्वयक राजेश झा एवं बीआरसीसी रतलाम विवेक नागर द्वारा किया गया। इस अवसर पर जिले के विभिन्न स्कूलों के करीब 150 दिव्यांग छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।
जिला मेडिकल बोर्ड की टीम ने दिव्यांग छात्रों का चिकित्सकीय मूल्यांकन कर उन्हें दिव्यांग प्रमाण पत्र जारी किए। वहीं, एलिम्को उज्जैन की टीम ने छात्रों का चयन कर सहायक उपकरणों हेतु चिन्हांकन किया। चिन्हित विद्यार्थियों को शीघ्र ही व्हीलचेयर, कैलिवर्स, बैसाखी, एम.आर. किट सहित अन्य उपकरण वितरित किए जाएंगे।
शिविर में पुनर्वास विशेषज्ञ डॉ. अताउर्रहमान, डॉ. हितेश गायकवाड, गौरव कुमार और हर्ष कटिहार की टीम ने सहयोग किया। जिला चिकित्सालय से नाक-कान-गला रोग विशेषज्ञ डॉ. अदिति भावसार, डॉ. दिनेश भूरिया और नेत्र विशेषज्ञ डॉ. आनंदीलाल पाटीदार उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में जिले से मदन धमानिया (एपीसी आईडी प्रभारी), मुकेश राठौड़ (एपीसी), दीप्ति अग्रवाल (एमआरसी), बीएसी अजय बक्शी, अशफाक कुरैशी, भूपेंद्रसिंह सिसोदिया, रामलाल निनामा, जगदीश शर्मा, संध्या जैन (सीएससी), ज्योति तिवारी, मंजूबाला पांचाल, गजेंद्र कुमावत, कैलाश डामर, कमलेश शर्मा, कन्हैयालाल परमार एवं नरेंद्र बाथलिया सहित अन्य शिक्षक एवं अधिकारी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन दिनेश परिहार ने किया तथा दीप्ति अग्रवाल ने आभार व्यक्त किया।