एसपी ने दिए अमले को निर्देश, त्यौहार पर पुलिस दिखाए सक्रियता, चाकू और चोर को पकड़ने पर मिलेगा इनाम!

रतलाम। आगामी त्यौहार के मद्देनजर असामाजिक तत्वों से निपटने के लिए एसपी अमित कुमार अलर्ट मोड पर आ गए हैं। जिसको लेकर एसपी जिले के थानों का निरीक्षण कर रहे हैं और पुलिस जवानों को मुस्तैद रहने के निर्देश दे रहे हैं। इसी के तहत एसपी ने बुधवार को जिले सभी थाना प्रभारियों की मीटिंग रखी और उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इसके साथ ही गुरुवार शाम एसपी स्टेशन रोड थाने पहुंचे और यहां थाना प्रभारी ओर पुलिस बल से चर्चा की। ओर स्टेशन रोड क्षेत्र में गश्त बढ़ाने और असामाजिक तत्वों पर नजर रखने के निर्देश दिए। इसके साथ ही एसपी ने चाकूबाजी रोकने जवानों से कहा कि चाकू लेकर घूमने वाले को पकड़ने पर 5 हजार का इनाम ओर चोर को पकड़ने पर 10 हजार का इनाम देने की घोषणा की। एसपी ने बताया कि त्यौहारों के दौरान कानून-व्यवस्था बिगाड़ने वालों पर कड़ी नजर रखने और लोगों को सुरक्षित माहौल देने के लिए यह कदम उठाया गया है।
गौरतलब है कि आगामी त्यौहार को लेकर शहर में शांति व्यवस्था बनी रहे ओर त्यौहार शांतिपूर्ण निपटे। जिसको लेकर एक दिन पहले एसपी ने जिले के सभी थाना प्रभारियों को क्राइम मीटिंग भी ली थी। ओर उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिसके बाद एसपी गुरुवार को स्टेशन रोड थाने का निरीक्षण करने पहुंचे थे और यह उन्होंने थाना प्रभारी और बल को स्टेशन रोड क्षेत्र में सक्रियता बढ़ाने और चोरों पर नजर रखने ओर चाकूबाजी की घटनाओं को रोकने की बात कही।
एक दिन पहले क्राइम मीटिंग में एसपी ने थाना प्रभारियों को दिए निर्देश
एसपी अमित कुमार ने कल नवीन पुलिस कंट्रोल रूम पर पुलिस के सभी राजपत्रित अधिकारियो एवं थाना प्रभारियों के साथ अपराध समीक्षा बैठक आयोजित की। बैठक मे जिले के समस्त थाना क्षेत्रों की कानून व्यवस्था एवं अपराधो की समीक्षा के साथ आगामी त्योहार के शांति पूर्वक सम्पन्न करवाने के संबंध में अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए। बैठक में एसपी अमित कुमार ने बिलपांक थाना प्रभारी अयूब खान को अच्छी कार्रवाई के लिए 500 रुपए का पुरस्कार दिया। एसपी द्वारा सभी थाना प्रभारियों से आगामी त्योहारों के दृष्टिगत थाना क्षेत्र में विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश प्रदान किए। इसके साथ ही स्पष्ट किया कि पुलिस के लिए छोटी से छोटी सूचना भी महत्वपूर्ण है इसलिए हर सूचना पर पुलिस अमला सक्रियता दिखाए। इसके साथ ही अन्य काम भी पुलिस अमले को बताए।
बैठक में एएसपी राकेश खाखा, सीएसपी सत्येंद्र घनघोरिया, जावरा सीएसपी युवराज सिंह चौहान, एसडीओपी रतलाम किशोर पाटनवाला, एसडीओपी सैलाना श्रीमति नीलम बघेल, एसडीओपी आलोट सुश्री पल्लवी गौर, एसडीओपी जावरा संदीप मालवीय, डीएसपी यातायात आनंद स्वरूप सोनी, डीएसपी महिला सेल अजय सारवान, सहित जिले के समस्त राजपत्रित अधिकारी एवं थाना प्रभारी उपस्थित रहे।
क्राइम मीटिंग में यह निर्देश दिए गए
-सभी थाना प्रभारी अपने क्षेत्र में नियमित रूप से भ्रमण करेंगे।
-अवैध गतिविधियों शराब, जुआ सट्टा, मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ और सख्ती से कार्रवाई की जाए।
-धोखाधड़ी के गंभीर अपराधों के शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए गए।
-छोटी से छोटी सूचना को गंभीरता से लेकर कार्रवाई के निर्देश दिए गए। किसी भी सूचना पर पुलिस का रिस्पॉन्स टाइम त्वरित होना चाहिए।
-स्थाई वारण्टी-गिरफ़्तारी वारंटियों की भी धरपकड़ करने के निर्देश दिए गए।
-थाना क्षेत्र के होटल, ढाबों एवं रेस्टोरेंट्स की नियमित चेकिंग की जाए।
-थाना क्षेत्र के बस स्टैंड,रेलवे स्टेशन की नियमित चेकिंग करेंगे।
-चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु रात्रि गश्त एवं प्रभात गश्त में विशेष सतर्कता बरतेगे।
-थाने पर प्राप्त होने वाली शिकायतों का कैंप लगाकर शीघ्रता से संतुष्टिपूर्वक निराकरण करेंगे।
-आगामी त्योहारों के दृष्टिगत आयोजकों की बैठक लेकर सुरक्षा के संबंध में आवश्यक निर्देश देगे।
-सोशल मीडिया पर निगरानी रखेंगे धार्मिक भावनाएं भडक़ाने वाले असामाजिक तत्वों पर त्वरित कारवाई करे।