वेस्टर्न रेलवे मजदूर संघ की महिला समिति एवं युवा समिति की कार्यकारिणी की घोषणा : महिला समिति में रंजीता वैष्णव और अशोक टंडन युवा समिति अध्यक्ष बने

वेस्टर्न रेलवे मजदूर संघ की महिला समिति एवं युवा समिति की कार्यकारिणी की घोषणा : महिला समिति में रंजीता वैष्णव और अशोक टंडन युवा समिति अध्यक्ष बने

रतलाम। वेस्टर्न रेलवे मजदूर संघ द्वारा आज दिनांक 10 सितंबर 2025 को मजदूर संघ कार्यालय में मंडल मंत्री अभिलाष नागर एवं मंडल अध्यक्ष प्रताप गिरी के नेतृत्व में युवा समिति एवं महिला समिति के कार्यकारिणी की घोषणा की गई जिसमें अशोक टंडन को युवा मंडल अध्यक्ष एवं रणवीर सिंह गुर्जर को युवा मंडल सचिव बनाया गया । साथ ही महिला समिति अध्यक्ष रंजीता वैष्णव एवं उषा खींची को महिला समिति सचिव बनाया गया । 

युवा महिला समिति अध्यक्ष श्रेया चोऋषि एवं सचिव हर्षा चौहान को बनाया गया ।

प्रवक्ता गौरव दुबे ने बताया इसके पूर्व मजदूर संघ कार्यालय में टिकट चेकिंग स्टाफ द्वारा मंडल मंत्री अभिलाष नागर का एनएफआईआर में केंद्रीय कार्यकारिणी में निर्वाचित होने पर सम्मान किया गया । मंडल मंत्री अभिलाष नागर ने संबोधित करते हुए कहा युवा देश की शान हैं पूरे भारतीय रेलवे में 70% युवा कार्यरत हैं साथ ही महिला शक्ति का साथ मिले तो संगठन में नई ऊर्जा का संचार होना स्वाभाविक हैं दोनों ही समितियों के सदस्यगणों से संगठन और कर्मचारियों के हित में कार्य करने की बात कही । 

 उक्त कार्यक्रम का संचालन मंडल कोषाध्यक्ष महेंद्र सिंह गौतम द्वारा किया गया । इस अवसर पर मंडल उपाध्यक्ष अतुल सिंह राठौड़, सहायक मंडल मंत्री योगेश पाल, नरेंद्र सिंह सोलंकी व गौरव दुबे, सीडब्लूसी महेंद्र राठौर, जेसी बैंक डायरेक्टर वाजिद खान, शाखा सचिव अमित चौहान, राजेंद्र चौधरी, इमरान खान, सीटीआई स्लीपर मोहन जोशी,विजय चौधरी, जितेंद्र गोरे, लोकेश विग,दिनेश मीणा, योगेश इंगले,घनश्याम यादव,प्रदीप पाटिल सहित अन्य मौजूद रहे