रतलाम चैंपियन लीग में हो रही रनों की बौछार, अब तक 13 मैच में 2200 रन बने, भारत की जीत का भी जश्न मना

रतलाम। स्व. कुशाभाऊ ठाकरे जी की स्मृति में पूर्व गृह मंत्री हिम्मत कोठारी की प्रेरणा से रतलाम नगर की खेल प्रतिभाओं के सृजन के उद्वेश्य से हो रहे रतलाम चैंपियन लीग में खिलाड़ियों द्वारा रनों की बौछार की जा रही हैं। इसके साथ ही ग्राउंड के दर्शकों भी भीड़ भी उमड़ रही हैं। टूर्नामेंट के पांचवे दिन तीन मैच खेले गए, समिति संयोजक विकास कोठारी यतेन्द्र भारद्वाज सचिव जयेश राठौर ने बताया कि टूर्नामेंट की शुरुआत राष्ट्रगान के साथ प्रारंभ होता है प्रथम मैच जेसी इलैवन और शैरानी सुपर किंग्स के मध्य खेला गया टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी के साथ शैरानी सुपर किंग्स ने दस ओवर में विशाल स्कोर खड़ा कर 126 रनों का लक्ष्य दिया बल्लेबाज एम डी नावेद के अमूल्य 35 रन बनाए लक्ष्य का पीछा करते हुए जेसी इलैवन 118 रन बना सकी लेकिन जे सी इलेवन के घातक बल्लेबाज स्वप्निल सिंह उर्फ मोनी बाबा की ताबड़तोड़ पारी 27 बालों पर 58 रन 6 चौके और 4 छक्के लगाकर मैच में रोमांच ला दिया इस प्रकार शैरानी सुपर किंग्स विजय हुए मेन ऑफ द मैच एम् डी नावेद रहे । दूसरा मैच जीत वॉरियर्स वीं फाइनेस सर्कल के मध्य खेला गया 10 ओवर में जीत वॉरियर्स ने 78 रनों का लक्ष्य दिया जिसमें शानदार पारी राहुल निनामा ने 22, धीरेन्द्र सिंह 15 , कुलदीप 11 रन बनाए। फाइनेंस सर्किल 9.2 ओवर में ब 78 रन बनाकर विजय हुए । मेन ऑफ द मैच प्रबल गौतम रहे । तीसरा मैच महावीर एकेडमी वीं ब्रदर्स यूनाइटेड के मध्य खेला महावीर एकेडमी ने ने 10 ओवर में 58 रनों का लक्ष्य 7 विकेट खोकर दिया
दिनांक 24 फरवरी को होने वाले मैच जवाहर टाइगर वि फाइनेस सर्कल, खतम इलेवन वी हाट रोड सुपर किंग्स, शैरानी किंग्स वि आपका अपना के मध्य खेले जाएंगे । इस अवसर पर महेंद्र कोठारी, प्रदीप उपाध्याय ,अशोक चौटाला , अशोक पोरवाल, देव शंकर पांडे,महेंद्र ओझा , योगेश पापटवाल, विजय भाटी एडवोकेट, कमल धाकड़ प्रिंस बना , अविनाश शर्मा, असीम ओझा, तेजसिंह जगावट,मुकेश मीणा पूर्व पार्षद, विजय सिंह चौहान भाजपा नेता, किशोर राठौर, आदि खेल प्रेमी उपस्थित रहे ।