रतलाम में एआईएमआईएम की बैठक संपन्न:जिला अध्यक्ष की अध्यक्षता में नई कार्यकारिणी गठित, कई युवाओं  ने ली सदस्यता

रतलाम में एआईएमआईएम की बैठक संपन्न:जिला अध्यक्ष की अध्यक्षता में नई कार्यकारिणी गठित, कई युवाओं  ने ली सदस्यता

रतलाम। रतलाम में ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) की बैठक जिला अध्यक्ष सुल्तान एजाज खान की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में पार्टी  का विस्तार करते हुए जिला कार्यकारिणी का गठन किया गया। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में पार्टी के कोर कमेटी मेंबर मोहम्मद असलम खान मौजूद थे। 
इसके साथ ही नए युवकों को पार्टी की सदस्यता दिलवाई गई। इसके साथ ही बैठक में सदस्यता अभियान को गति देने और संगठनात्मक ढांचे को मजबूत करने को लेकर चर्चा हुई। 


बैठक में जिला अध्यक्ष सुल्तान एजाज खान ने जिला और नगर कार्यकारिणी का गठन किया। 
प्रमुख पदाधिकारियों में रतलाम जिला उपाध्यक्ष शोएब रायन, महासचिव जावेद रिजवी, सह सचिव मो आरिफ बैग, ताल नगर अध्यक्ष परवेज़ खान, आलोट नगर अध्यक्ष मोहम्मद रुखसार नगर उपाध्यक्ष मो सलीम, नगर महासचिव जाकिर खान, रतलाम शहर अध्यक्ष अनवर हुसैन, और वार्ड नो 46 से सलमान को वार्ड अध्यक्ष बनाया गया।
बैठक में  इंदौर से शहजाद खान, आगर से जफर मुल्तानी, आगर, बड़ौद, शाजापुर, आलोट जावरा के कार्यकर्ता और जिलाध्यक्ष सुल्तान एजाज खान, संभाग कोर कमेटी सदस्य व जिला प्रभारी सादिक गौरी, अमजद खान, शरीफ खान, मुस्तकीम शाह, और रतलाम जिला व शहर कमेटी के कार्यकर्ता शामिल रहे।


बैठक में मुख्य अतिथि असलम खान ने कहा कि AIMIM मजलिस की तहरीक को मजबूती से आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में वे जन सेवा, सामाजिक न्याय और राजनीतिक जागरूकता के मिशन को और मजबूती के साथ आगे बढ़ाएंगे।