नोट के गुलदस्ते बढा रहे महालक्ष्मी मंदिर की रौनक

नोट के गुलदस्ते बढा रहे महालक्ष्मी मंदिर की रौनक

रतलाम के महालक्ष्मी मंदिर में नोटों व आभूषणों से सजावट की जा रही है। बडी संख्या में श्रद्धालु मंदिर की सजावट के लिए रुपए व आभूषण लेकर आ रहे है। अभी तक मंदिर में करीब 70 लाख रुपए के नोट आ चुके हैं। साथ ही सोना-चांदी के आभूषण भी आए। इस बार मंदिर में नोटों के बंधनवार से मंदिर को अलग तरह से सजाया जा रहा है। नोटों के बुके (गुलदस्ता) भी बनाए हैं। नोटों के साथ विदेश मुद्रा भी मंदिर में आ रही है।
पांच दिवसीय दीपावली पर्व की शुरुआत 29 अक्टूबर धनतेरस से होगी। इस दिन से मंदिर की लाखों रुपए व सोने-चांदी के आभूषणों की सजावट पांच दिन तक मंदिर में रहेगी। कई भक्त तो ऐसे है एक मुश्त मंदिर में लाखों रुपए रख कर जा रहे है। शरद पूर्णिमा से मंदिर में सजावट के लिए नोटों का आने का सिलसिला शुरू हुआ था जो कि धनतेरस के एक दिन पूर्व तक जारी रहेगा। रतलाम के अलावा बाहर से भी बडी संख्या में भक्त नोट देने आ रहे हैं।

700 लोग दे चुके हैं रुपए और आभूषण
मंदिर की सजावट को लेकर करीब 700 भक्त अभी तक मंदिर की सजावट को लेकर रुपए व आभूषण दे चुके हैं। सभी की रजिस्टर में नाम, पता, फोटो के साथ एंट्री कर एक टोकन दिया जा रहा है। दीपावली के पांच दिन बाद टोकन लेकर मंदिर में जाने पर भक्तों द्वारा दिए गए नोट व आभूषण प्रसादी के रुपए लौटा दिए जाते है।
मंदिर में सजावट के लिए नोटों के साथ विदेशी मुद्रा भी आ रही है। इंदौर के रहने वाले धीरज परिहार रतलाम में एक इंस्टीट्यूट के वह ब्रांच हेड है। उन्होंने महालक्ष्मी मंदिर में दुबई की मुद्रा दिरहम (2200 रुपए) मंदिर में भेंट की है। इनका कहना है कि काफी समय तक दुबई में रहा हूं। धनतेरस को अमेरिका का डॉलर भेंट करुंगा।


बॉक्स
-पुष्य नक्षत्र में रोशनी से जगमगाया रानीजी का मंदिर
-महापौर प्रहलाद पटेल ने बटन दबाकर किया विद्युत सज्जा का शुभारंभ
धानमण्डी स्थित ऐतिहासिक श्री अजब कुंज बिहारी रानीजी के मंदिर को रोशनी से जगमग किये जाने हेतु नगर निगम द्वारा लगाई गई आर्कषक विद्युत सज्जा का शुभारंभ महापौर प्रहलाद पटेल ने भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय, विद्युत एवं यांत्रिकी समिति प्रभारी अक्षय संघवी व महापौर परिषद सदस्य तथा क्षेत्रिय पार्षद श्रीमती सपना त्रिपाठी के साथ 25 अक्टूबर गुरूवार को पुष्य नक्षत्र के पावन अवसर पर विधिवत् पूजा-अर्चना कर तथा बटन दबाकर किया।
महापौर प्रहलाद पटेल ने इस अवसर पर बताया कि उन्होने बताया कि ऐतिहासिक मंदिर श्री अजब कुंज बिहारी रानीजी के मंदिर का कैबिनेट मंत्री म.प्र. शासन एव विधायक रतलाम शहर चेतन्य काश्यप द्वारा जीर्णोद्धार व रंगरोगन का कार्य करवाया गया था। शहर में स्थापित महापुररूषों की प्रतिमा स्थल व ऐतिहासिक स्थल को ओर अधिक आकर्षक बनाये जाने हेतु विद्युत सज्जा का कार्य करवाया जा रहा है जिसके तहत शहर के प्राचीन रानीजी के मंदिर पर आर्कषक विद्युत सज्जा करवाई गई है ताकि मंदिर रात्री में ओर अधिक आर्कषक लगे।
इस अवसर पर पूर्व पार्षद अशोक यादव के अलावा शांतिलाल उपाध्याय, गौरव त्रिपाठी, राकेश मेहता, महेश त्रिपाठी, विपिन श्रीमाल, सुदर्शन मालवी, जैनम जैन, जगदीश व्यास, सत्यनारायण उपाध्याय, लखन बोहरा, अभिनव त्रिपाठी सहित क्षेत्रवासी उपस्थित थे।