एक घंटे की बारिश ने सडक़ों को नदी-नाला बना दिया

एक घंटे की बारिश ने सडक़ों को नदी-नाला बना दिया

शाम को झूम के बरसे बादल तो शहर में पानी ही पानी हो गया, घरों-दुकानों में घुसे पानी से हुआ नुक़सान
जावरा। कल शाम को सिर्फ एक घंटे की बारिश ने यह बता दिया कि यदि वह चार घंटे टीक गई तो शहर का क्या होगा। एक घंटे की इस बारिश में लगभग ढाई इंच पानी बरसा तो वहीं शहर की सडक़े नदी नाला बन गई। चौपाटी से लेकर मुख्य बाजार तक की सडक़ों पर तेज बारिश की वजह से लबालब पानी बहा और यह कई दुकानों-घरों में घुसा। ऐसे में नगर पालिका के इंतजाम भी नाकाफी दिखे।

कल शाम करीब ६ बजे तेज बारिश शुरु हुई और लगभग एक घंटे तक पूरी गति के साथ गिरी। इस बारिश की वजह से शहर का कोई हिस्सा ऐसा नही बचा जहा जलभराव नही दिखा। चौपाटी क्षेत्र, स्टेशन रोड, रतलामी गेट, नीमचौक, घंटाघर, चुड़ी बाजार, खाचरौद नाका आदि क्षेत्रों में सडक़ों पर पानी ही पानी दिखा और यह पानी दुकानों-मकानों में भी घुसता रहा। जलभराव की जानकारी पर नपा अलर्ट हुई और इंजीनियर समेत टीम फिल्ड में उतरी तथा जरुरी इंतजाम करवाए। ताकि लोगों को जलभराव से राहत मिल सकें। इस बीच रतलाम नाका स्थित २२० केवीए बिजली स्टेशन के पास बिजली गिरी जिससे शहर में बत्ती गुल हो गई और करीब दो घंटे तक अंधेरे में ही लोगों को रहना पड़ा। शाम की इस बारिश के चलते अब तक जावरा में बारिश का आंकड़ा १६ इंच को पार कर गया है।

-बिजली के तार टूटने से झोपड़ी में रह रहे व्यक्ति को करंट लगा, मौत
आधी रात को फिर एक बारिश का दौर आया और इस बारिश के बीच भीमाखेडी अंडर ब्रिज के पास बिजली का तार टूटकर गिर गया। इसकी वजह से यहा करंट फैला और रोड़ किनारे झोपड़ी बनाकर रह रहे अजय बसोड़ निवासी अमलावत जिला मंदसौर की मौत हो गई। क्षेत्रवासियों ने बताया कि तार लटकने की सूचना कई बार बिजली कंपनी को की, लेकिन ध्यान नही दिया और आखिरकार एक गरीब को अपनी जान गंवाना पड़ी।