इप्का को लगातार चौथी बार मिला प्लेटिनम अवार्ड

इप्का को लगातार चौथी बार मिला प्लेटिनम अवार्ड

रतलाम । इप्का लेबोरेटरीज लिमिटेड रतलाम ने सीम नेशनल एनर्जी मैनेजमेंट अवार्ड 2023 में प्लेटिनम अवार्ड (प्रथम स्थान) प्राप्त किया है। इससे पूर्व में भी इप्का रतलाम को यह पुरस्कार वर्ष 2022 (प्लेटिनम अवार्ड), वर्ष 2021 (प्लेटिनम अवार्ड), वर्ष 2020 गोल्ड अवार्ड (प्रथम स्थान), वर्ष 2018 (प्रथम पुरस्कार), वर्ष 2017 (सिल्वर पुरस्कार), वर्ष 2016 (प्रथम पुरस्कार), वर्ष 2010 (तृतीय पुरस्कार) व वर्ष 2007 (द्वितीय पुरस्कार) में प्राप्त हो चुका है।
प्रतियोगिता में इप्का ने लगातार तीसरी बार प्लेटिनम अवार्ड (प्रथम स्थान) प्राप्त किया है। यह पुरस्कार सीम (सोसाइटी आफ एनर्जी इंजीनियर्स एंड मैनेजर्स) संस्था द्वारा ऊर्जा संरक्षण के क्षेत्र में विशेष व उत्कृष्ट कार्य के लिए राष्ट्रीय स्तर पर दिया जाता है। इप्का ने यह पुरस्कार ऊर्जा संरक्षण के क्षेत्र में पांरपरिक व गैर पांरपरिक स्त्रोतों को अपना कर बिजली व ईंधन की बचत कर प्राप्त किया है। इस पुरस्कार को पाने के लिए देशभर से विभिन कंपनियां विभिन्न श्रेणी में आवेदन करती है। सभी आवेदनों को अलग-अलग चरणों में मूल्यांकन करने के बाद सीम द्वारा प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार के लिए चयन किया जाता है।
यह पुरस्कार सीम के पदाधिकारी जी. कृष्णकुमार (मुख्य सचिव), जय कुमार नायर (राष्ट्रीय अध्यक्ष), एमके अस्थाना (कार्यकारी निदेशक एनटीपीसी) द्वारा इप्का लेबोरेट्रीज रतलाम को दिया गया। इसके लिए इप्का की ओर से इंजीनियरींग विभाग के महाप्रबंधक राजेश जैन, उप महाप्रबंधक कृष्णकुमार अजमेरा, सहायक प्रबंधक जितेंद्र टेमरे ने पुरस्कार प्राप्त किया।
इप्का रतलाम के ऊर्जा संरक्षण विभाग की इस उपलब्धि पर विभिन्न संस्थानों, इंजिनियरिंग एसोसिएशन, कंपनी की श्रमिक यूनियनों के पदाधिकारियों व उच्च प्रबंधन के पबित्रा भट्टाचार्य (अध्यक्ष/संचालन), टीएम सोमासुंदरम (उपाध्यक्ष-परियोजना व अभियांत्रिकी), अरुण कर्माकर (उपाध्यक्ष संचालन रतलाम), दिनेश सियाल, नितिन तिवारी, नीरज सक्सेना, विक्रम कोठारी ने हर्ष व्यक्त कर बधाई दी।
इप्का रतलाम ने ऊर्जा बचाने के लिए 482 लाख रुपये खर्च कर 15 बड़े बदलाव किए। इससे 33.36 लाख यूनिट बिजली व 1192.20 मीट्रिक टन कोयला बचाया। इससे इप्का को साल भर में 358.29 लाख रुपये की बचत हुई।
चित्र 824 : लगातार चौथी बार प्लेटिनम अवार्ड प्राप्त करते हुए इप्का पदाधिकारी।
00