आचार्य श्री विजय कुलबोधि सूरीश्वरजी म.सा. की निश्रा में निकला 290 तपस्वियों का भव्य जुलूस

आचार्य श्री विजय कुलबोधि सूरीश्वरजी म.सा. की निश्रा में निकला 290 तपस्वियों का भव्य जुलूस

-मोहन टाकीज, सैलाना वालों की हवेली में सत्कार समारोह सम्पन्न
रतलाम। आचार्य श्री विजय कुलबोधि सूरीश्वरजी म.सा की निश्रा में शुक्रवार को दूसरे दौर के वर्धमान तप के पाया के तपस्वियों का भव्य जुलूस निकला7 नीम चौक से आरम्भ होकर जुलूस शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए मोहन टाकीज, सैलाना वालों की हवेली में पहुंचा। यहां तपस्वियों का सत्कार समारोह आयोजित किया गया।
आचार्य श्री की प्रेरणा से आयोजित इस सत्कार समारोह में दूसरे दौर के 290 तपस्वी शामिल हुए। जुलुस लाभार्थी संघवी संपतबाई मेघराज कटकानी के नीम चौक स्थित निवास से आरंभ हुआ और मुख्य मार्गो से होकर मोहन टॉकीज में पहुंचकर भव्य सत्कार समारोह के रूप में परिवर्तित हुआ। जुलूस के दौरान नीम चौक स्थानकवासी श्रावक संघ में विराजित श्री अरुण मुनि जी से आचार्यश्री का भव्य मिलन हुआ 7 इस अवसर पर श्री संघ के पदाधिकारी एवं समाजजन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।


मोहन टॉकीज में सत्कार समारोह के पूर्व धर्मसभा आयोजित हुई। श्री देवसूर तपागच्छ चारथुई जैन श्रीसंघ गुजराती उपाश्रय, श्री ऋषभदेवजी केशरीमलजी जैन श्वेताम्बर तीर्थ पेढी की और से जुलुस लाभार्थी संघवी संपतबाई मेघराज कटकानी एवं चौबीसी के लाभार्थी मनीष मनसुखलाल जैन परिवार का बहुमान किया गया । समारोह में बड़ी संख्या में श्रावक-श्राविकाओ सहित धर्मावलम्बी उपस्थित रहे।
आचार्य श्री की प्रेरणा से मोहन टाकीज, सैलाना वालों की हवेली में शाम को अठ्ठम तप हेतु धारणा हुई। इसमें 1300 से अधिक गुरु भक्तों ने धारणा की। शनिवार को सुबह 9 बजे आचार्य श्री के दशा नहीं, दिशा बदलेंगे विषय पर प्रेरक प्रवचन होंगे।