श्री सांवरिया जी पैदल यात्रा पर जगह-जगह फूलों से किया स्वागत
रतलाम। पैदल सांवरिया जी के लिए जत्था रवाना हुआ। सांवरियो है सेठ म्हारी राधा जी सेठानी है ,छोटी छोटी गईया छोटे छोटे ग्वाल, मेरा आपकी कृपा से सब काम हो रहा है ।जैसे सुमधुर भक्ति गीतों की बैंड की धुन पर ढोल नगाड़ों के साथ झूमते नाचते करमदी रोड स्थित सांवरिया जी के मंदिर से पूजन अर्चन कर राष्ट्रीय ध्वज व धर्म ध्वज लहराते 18 वर्ष सात दिवसीय 18 से 24 अगस्त तक से सांवरिया जी पैदल यात्रा निकली। आयोजक पूर्व पार्षद प्रतिनिधि विनोद राठौड़ ने बताया कि यात्रा में 200 पुरुष व महिलाएं श्रद्धालु भाग लिया हैं। यात्रा का हसनपालिया, ढोढर, मंदसौर, नीमच, चंदूखेडी, निंबाहेड़ा में रात्रि विश्राम रहेगा। 24 अगस्त को पैदल यात्रा श्री सांवरिया जी धाम पहुंचकर विश्व शांति ,पर्याप्त वर्षा एवं सुख समृद्धि सामूहिक प्रार्थना करेंगे। करमदी रोड से प्रात: 9:00 बजे से पैदल यात्रा का विभिन्न सामाजिक संगठनों से जगह-जगह स्वागत किया।
न्यू क्लॉथ मार्केट में सामाजिक संस्था इस्लामिया ए हिंद कमेटी व मॉर्निंग टी ग्रुप द्वारा अध्यक्ष इक्का बेलूत के नेतृत्व में भव्य पुष्प वर्षा कर आयोजक विनोद राठौर सहित सभी पैदल यात्रियों का पुष्प माला से स्वागत कर शरबत वितरित कर सांप्रदायिक सौहार्द व भाईचारे का संदेश दिया। श्री सांवरिया जी पैदल यात्रा का स्वागत रतलाम शहर विधायक चेतन्य कश्यप, जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष मयंक जाट, प्रभु राठौर, एमआईसी सदस्य अक्षय संघवी,पूर्व पार्षद नजमा बैलूत,विजय लक्ष्मी राठौर बसंत पंड्या, विजय चौहान, जोएब आरिफ, शीतल सेन, सुशील मेहता, विक्रम चौहान, चंदन राठौड़, राजेश प्रजापत, गोपाल सिंह गहलोत, रशीद मंसूरी, वीरपाल सिंह राठौर,राजेश महेश्वरी,राजेश राठौड़, राजू सिंधी,आनंद परमार, माधव महेश्वरी, जितेंद्र पंडित, रामू सेठ अग्रवाल,हेमंत अजमेरा, पंकज राठौड़, समरथ पाटीदार,प्रकाश हेमावत आदि यात्रा में रहे।