लेंड स्लाईड से बाधित टे्रक पर फिर शुरु हुआ सफर
-विषम परिस्थितियों में लगातार काम करके रेलकर्मियों ने टे्रक ओके किया, पहले गुडस टे्रन चलाई
रतलाम। रेल मंडल में भारी बारिश के बाद हुए लैंड स्लाइड की वजह से बाधित हुए दिल्ली-मुंबई रेल लाइन के अप ट्रैक को रिस्टोर कर दिया गया है । रात 11.47 पर पहले गुड्स ट्रेन को पास करवाया गया है। इसके बाद इस रूट पर चलने वाली यात्री गाडय़िों को उनके तय समय और रूट के अनुसार संचालित किया जा सकेगा। दरअसल शनिवार शाम अमरगढ-पंचपिपलिया स्टेशनों के बीच ट्रैक धंस गया था । दिल्ली मुंबई रेल मार्ग की अपलाइन पर यातायात बाधित हुआ था। इस वजह से कई यात्री गाडिय़ों को निरस्त करने के साथ दर्जनों यात्री गाडय़िों को परिवर्तित मार्ग से संचालित किया जा रहा था। रेलवे ट्रैक की मरम्मत का कार्य युद्ध स्तर पर चलाया गया था । जिसमें 500 से ज्यादा मजदूर, इंजीनियर्स और रेलवे एक्सपर्ट विषम परिस्थितियों के बावजूद 36 घंटे में रेलवे ट्रैक को फिर से शुरू करने में सफल हुए हैं । रेलवे बोर्ड मेंबर आर एन सुनकर की निगरानी में इस ट्रैक का रेस्टोरेशन कार्य सफलतापूर्वक किया गया है।
रेलवे से जारी की गई सूचना के अनुसार पहले से डायवर्ट की गई यात्री गाडय़िों के अलावा अब इस रेलवे ट्रैक पर चलने वाली सभी यात्री गाडय़िां अपने तय समय और रूट के अनुसार संचालित की जा सकेगी।