कल रतलाम की धरा पर डीपी ज्वैलर्स के कार्यक्रम में शामिल होंगे बागेश्वर धाम के पीठाधीश पंडित धीरेंद्र शास्त्री, दिव्य आशीर्वाचन देंगे

रतलाम। बागेश्वर धाम के पीठाधीश पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री कल पहली बार रतलाम आ रहे हैं। पंडित शास्त्री डीपी ज्वैलर्स के 85 वी वर्षगांठ और रतलाम के दूसरे शोरुम के उपलक्ष्य में उत्सवी कार्यक्रम शामिल होंगे और बंजली चौराहा स्थित दयाल वाटिका के पास दोपहर 1.30 से 4 बजे तक दिव्य आशीर्वचन देंगे। आयोजन को लेकर तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई है।
आयोजक अनिल कटारिया के अनुसार पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री बुधवार सुबह रतलाम पहुंचेंगे। वे सबसे पहले एक निजी कार्यक्रम में शामिल होंगे, जहां बागेश्वर धाम में प्रस्तावित कैंसर हॉस्पिटल प्रोजेक्ट के विषय में गणमान्य नागरिकों से चर्चा करेंगे। इसके बाद दोपहर में 1.30 बजे से चार बजे तक दिव्य आशीर्वचन में श्रद्घालुओं के सामने अपनी बात रखेंगे।कार्यक्रम को लेकर बडा डोम तैयार किया गया है। पंडित शास्त्री के पहली बार रतलाम आगमन को लेकर बड़ी संख्या में भक्तों के पहुंचने की संभावना है। आयोजन की तैयारियों से लेकर कल कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न करवाने हेतु करीब ७०० कार्यकर्ता व्यवस्था में जुटे हुए है। बागेश्वर धाम पंडित शास्त्री डीपी ज्वैलर्स के विशेष आग्रह पर पहली बार रतलाम आ रहे है। विकास कटारिया के अनुसार डीपी ज्वैलर्स की 85 वी वर्षगांठ और रतलाम के दूसरे शोरुम के उपलक्ष्य में आयोजित उत्सवों की श्रंृखला में यह आयोजन किया जा रहा है।