सैलाना विधायक कमलेश्वर डोडियार गिरफ्तार, आंदोलन शुरू होने के पहले ही पुलिस ने जेल भेजा, समर्थकों को रास्ते में रोका

सैलाना विधायक कमलेश्वर डोडियार गिरफ्तार, आंदोलन शुरू होने के पहले ही पुलिस ने जेल भेजा, समर्थकों को रास्ते में रोका

रतलाम।रतलाम के जिला अस्पताल में डॉक्टर और सैलाना विधायक के बीच हुए विवाद के बाद कमलेश्वर डोडियार पर हुई एफआईआई के विरोध में आदिवासी समाज और जयस संगठन रतलाम में महा आंदोलन करने वाला था लेकिन इस आंदोलन के शुरू होने के पहले ही पुलिस ने सैलाना विधायक कमलेश्वर डोडियार और उसके साथियों को गिरफ्तार कर लिया है इसके साथ ही रतलाम के बंजली में आंदोलन को लेकर जुटने वाली भीड़ को रास्ते में ही रोक दिया गया है।

बता दें कि सैलाना विधायक कमलेश्वर डोडियार ने 11 दिसंबर को महाआंदोलन का ऐलान किया था। इसमें राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र से भारत आदिवासी पार्टी के विधायक, सांसद और समाजजन के आने का दावा किया था। सुबह 11 बजे से सभी लोग डॉ. आंबेडकर सर्कल की बजाय बंजली क्षेत्र में एकत्र होने लगे थे। जिला प्रशासन ने जब विधायक डोडियार को प्रदर्शन की अनुमति नहीं दी थी। तब  सैलाना विधायक कमलेश्वर डोडियार का कहना था कि न आचार संहिता लगी है और न ही कुछ और। ऐसे में अनुमति की जरूरत नहीं है। बुधवार की सुबह 11 बजे सभी बंजली क्षेत्र में एकजुट होंगे लगे थे। तभी पुलिस ने जिला प्रशासन की ओर से अनुमति बगैर प्रदर्शन करने के मामले में कार्रवाई को अंजाम दिया।


रतलाम जिला प्रशासन की नहीं थी अनुमति
रतलाम कलेक्टर और जिला दंडाधिकारी ने सैलाना विधायक डोडियार को जवाबी पत्र भेजा था। अपर कलेक्टर डॉ. शालिनी श्रीवास्तव के हस्ताक्षरित पत्र में साफ कहा गया था कि प्रस्तावित कार्यक्रम की कोई पूर्वानुमति नहीं ली गई है। इतना ही नहीं आपने खुद अप्रिय घटना की आशंका जताई है। ऐसे में 11 दिसंबर के महाआंदोलन कार्यक्रम की अनुमति नहीं दी जाती है। सार्वजनिक स्थल पर बिना अनुमति भीड़ इकट्ठा करने पर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। इसी तारतम्य में बुधवार को उक्त कारवाई को किया गया।
करणी सेना भी उतरी डॉक्टर के पक्ष में मैदान में
श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष शिवप्रतापसिंह चौहान ने सोशल मीडिया से साफ चेताया है कि डॉक्टर के साथ अभद्रता करने और जात-पात की बात करने वाले सैलाना विधायक कमलेश्वर डोडियार पर तीन दिन में कार्रवाई नहीं हुई तो उम्र आंदोलन करेंगे। सैलाना विधायक डोडियार पद का दुरुपयोग कर रहे हैं। हर विवाद में एट्रोसिटी एक्ट लगवाने की धमकी देते हैं। उनके द्वारा लोगों को परेशान करने की कई शिकायतें सामने आ चुकी हैं। डॉक्टर से अभद्रता, सरकारी काम में बाधा डालने पर गिरफ्तार करने व विधानसभा सदस्यता भंग करने की मांग को लेकर आंदोलन करेंगे।


विधायक और डॉक्टर के बीच यह हुआ था विवाद
6 दिसंबर 2024 को रात 10 बजे सैलाना विधायक कमलेश्वर डोडियार और डॉ. सीपीएस राठौर में विवाद हो गया था। विधायक का कहना था कि मैं अपना इलाज करवाने और अपने क्षेत्र के मरीजों को देखने आया था। इमरजेंसी ड्यूटी में बिना यूनिफार्म में एक व्यक्ति बैठा था। उससे मैंने पूछा डॉक्टर कौन है तो वह गालियां देने लगा। उसे मेरे गनमैन ने बताया कि ये विधायक हैं उसके बावजूद उसने गालियां दीं। विधायक की रिपोर्ट पर डॉक्टर के खिलाफ एट्रोसिटी एक्ट में केस दर्ज किया गया। वहीं डॉक्टर राठौर ने विधायक पर सरकारी काम में बाधा और डॉक्टर प्रोटेक्शन एक्ट में केस दर्ज करवाया। राठौर ने इसमें बताया कि विधायक और उनके साथियों ने गालियां देने के साथ कहा था कि हमारे टुकड़ों पर पलते हो हमें नहीं जानते हो।