क्राइम मिटिंग में एसपी ने अमले से दो टूक कहा-रसुखदारों पर रियायत ना करें -धोखाधडी के कई मामले में रसुखदार आरोपियों की गिरफ्तारी पर जताई नाराजगी, थाना प्रभारी को नोटिस

क्राइम मिटिंग में एसपी ने अमले से दो टूक कहा-रसुखदारों पर रियायत ना करें -धोखाधडी के कई मामले में रसुखदार आरोपियों की गिरफ्तारी पर जताई नाराजगी, थाना प्रभारी को नोटिस

रतलाम। त्यौहार के ठीक पहले शुक्रवार दोपहर को एसपी कार्यालय में हुई क्राइम मीटिंग में एसपी अमित कुमार के सख्त तेवर देखने को मिले। एसपी ने अपराधों की थानावार समीक्षा की। धोखाधड़ी के कई मामलों में रसुखदार आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने पर एसपी ने हैरानी जताते हुए सख्त नाराजगी जाहिर की और थाना प्रभारी को शोकाज नोटिस भी जारी करने के निर्देश दिए। एसपी ने आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी के निर्देश दिए।
अपराधों पर नियंत्रण और अपराधियों पर कार्रवाई को लेकर अपनी सख्त कार्यप्रणाली का परिचय एसपी अमित कुमार ने आज क्राइम मीटिंग में भी दिया। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार अपराधों की समीक्षा के दौरान एसपी ने पेंडिंग अपराध और गिरफ्तारी को लेकर हैरानी के साथ नाराजगी भी जाहिर की।
खासकर शहर सहित कुछ अन्य थानों धोखाधड़ी और कूट रचित दस्तावेज से जुड़े मामलों में लंबे समय बाद भी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होना पाई गई। एसपी ने इस मामले में थाना प्रभारी को शोकाज नोटिस जारी करने के निर्देश दिए, साथ ही आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी सुनिश्चित करने के लिए कहा। सूत्रों के अनुसार आईए रतलाम, स्टेशन रोड थाना, दिनदयाल नगर थाना, बाजना, आईए जावरा, जावरा शहर सहित कुछ अन्य थानों में धोखाधड़ी से जुड़े मामलों में आरोपियों की गिरफ्तारी पेंडिंग होने पर एसपी ने यह निर्देश दिए।
सूत्रों के अनुसार क्राइम मीटिंग में अपराधों की समीक्षा के दौरान वारंट तामील की कार्रवाई में काफी खराब स्थिति सामने आई। एसपी ने इस मामले में भी नाराजगी जाहिर करते हुए सुधार के निर्देश दिए। सूत्र बताते हैं कि इस मामले में कुछ थाना प्रभारी को सजा भी दी गई।
क्राइम मीटिंग में एसपी अमित कुमार ने थाना प्रभारियों को अपराधों पर नियंत्रण और अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पुलिस का खौफ अपराधियों में दिखना चाहिए। दो से अधिक अपराध वाले व्यक्तियों पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई के निर्देश दिए गए।

-यह निर्देश भी दिए
- नशे की सौदागरों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए।
-त्योहार के मौके पर थाना प्रभारी फील्ड में भी भ्रमण करें।
- थाने पर आने वाले फरियादी के साथ अच्छा व्यवहार किया जाए।
- सूचना संकलन को मजबूत किया जाए।
-छोटी से छोटी सूचना को गंभीरता से लेकर कार्रवाई की जाए।
- अवैध धंधो और गतिविधियों पर रोक के लिए कार्रवाई की जाए।
-थाना क्षेत्र में यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए भी आवश्यक कार्रवाई की जाए।