कमिश्नर उज्जैन डॉ.संजय गोयल ने फोटो निर्वाचक नामावली के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान की समीक्षा की

कमिश्नर उज्जैन डॉ.संजय गोयल ने फोटो निर्वाचक नामावली के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान की समीक्षा की

जनप्रतिनिधियों एवं पत्रकारों से सुझाव भी प्राप्त किए
रतलाम। आगामी विधानसभा निर्वाचन हेतु  जिले की मतदाता सूची शुद्ध एवं त्रुटिरहित रहे, कोई भी मतदाता मतदान करने से वंचित नहीं रहे यह सुनिश्चित करे। उक्त निर्देश उज्जैन कमिश्नर एवं निर्वाचन आयोग के रोल प्रेक्षक डॉ. संजय गोयल ने रतलाम कलेक्टर सभाकक्ष में आयोजित फोटो निर्वाचक नामावली के द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान की समीक्षा करते हुए दिए। उन्होंने मतदाता सूची की शुद्धता, अन्य मुद्दों पर जनप्रतिनिधियों ने पत्रकारों से चर्चा की, सुझाव प्राप्त किए। अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक में विधायक चैतन्य काश्यप, विधायक डॉ.राजेंद्र पांडे, विधायक दिलीप मकवाना, महेंद्र कटारिया, पीयूष गोयल, कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी, पुलिस अधीक्षक  राहुल लोधा, उप जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ.शालिनी श्रीवास्तव, जिला पंचायत सीईओ अमन वैष्णव, अपर कलेक्टर राधेश्याम मण्डलोई, पत्रकारगण आदि उपस्थित थे।
कमिश्नर डॉ.गोयल ने निर्देश दिए कि निर्वाचक नामावली की शुद्धता के दृष्टिगत आवश्यक है कि जिले में नियुक्त बूथ लेवल अधिकारी तथा राजनीतिक दलों के बूथ लेवल एजेंट अपनी भूमिका का प्रभावी ढंग से निर्वाह करें। जिले में विशेष रूप से उन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों की शुद्धता पर ध्यान दिया जाए जहां ज्यादा विवाद होते हैं। राजनीतिक दलों से अनुरोध किया कि अपने बूथ लेवल एजेंटों की नियुक्ति में देरी नहीं करें। जिले के जनगणना डाटा के आधार पर नामावली शुद्धता पर कार्य किया जाए। बूथ लेवल अधिकारी लगातार अपने मतदान केंद्र पर तैनात रहे, आने वाले व्यक्तियों का मार्गदर्शन करें। पात्र मतदाताओं को मतदाता सूची में जोड़े घर-घर संपर्क करके मतदाता सूची में नाम जो?ने, घटाने का कार्य समय सीमा में संपन्न करें। आगामी 19 एवं 20 अगस्त को विशेष अभियान है, इसके तहत घर-घर पहुंचकर मतदाता सूची पुनरीक्षण को सफल बनाएं। कमिश्नर डॉ. गोयल ने पत्रकारगणों से अनुरोध किया कि निर्वाचक नामावली की शुद्धता हेतु प्रचार प्रसार में सहयोग करें, वोटर हेल्पलाइन  1950  का भी प्रचार प्रसार करें।
 जावरा विधायक डॉ.राजेंद्र पांडे ने कहा कि जिले में मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्रवाई संतोषप्रद है। जिले में बीएलओ तथा बूथ लेवल एजेंट में सामंजस्य है। जिले के संवेदनशील तथा अति संवेदनशील क्षेत्रों में मतदाता सूची के निर्माण में विशेष ध्यान रखा जाना आवश्यक है। जिले की आंगनवाडी कार्यकर्ताओं का सहयोग घर-घर संपर्क अभियान में लिया जा सकता है।
 चेतन्य काश्यप ने कहा कि शहर में विभिन्न क्षेत्रों की मतदाता सूची में यदि विसंगति है तो उसको समय सीमा में दूर कर लिया जाए। सभी के तालमेल  से मतदाता सूची की शुद्धता पर कार्य किया जाना चाहिए। पूर्व से ही मतदाता सूची को चिन्हित कर लिया जाए। शहर के कई मतदान केंद्रों में जगह कम हैं वहां प्रकाश व्यवस्था भी उचित नहीं है इसे ठीक किया जाए। मतदान केंद्रों का वोटर जनसंख्या के अनुसार युक्तियुक्तकरण करना होगा। एक ही परिवार के लोगों को अलग-अलग मतदान केंद्रों पर जाना नहीं पडे यह सुनिश्चित करें। श्री काश्यप ने कहा कि शहर में मतदान प्रतिशत में वृद्धि के लिए योजनाबद्ध के ढंग से कार्य किया जाए।
 विधायक ग्रामीण दिलीप मकवाना ने भी मतदाता सूची की शुद्धता पर अपना सुझाव दिया। श्री महेंद्र कटारिया ने कहा कि रतलाम शहर में जनसंख्या के मान से मतदाता संख्या में वृद्धि हो सकती है। कोई भी मतदाता मताधिकार से वंचित नहीं रहे, यह प्रयास किया जाए। श्री कटारिया ने निर्वाचन के दृष्टिगत विवाद रहित आम सभा स्थलों का चयन करने पर जोर दिया।