वंचित हितग्राहियों को करेंगे लाभान्वित, कालिका माता परिसर में विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत शिविर लगा

वंचित हितग्राहियों को करेंगे लाभान्वित, कालिका माता परिसर में विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत शिविर लगा

रतलाम। विकसित भारत संकल्प यात्रा के द्वितीय चरण में महापौर प्रहलाद पटेल ने कालिका माता मंदिर परिसर में आयोजित शिविर का शुभारंभ किया। महापौर ने कहा कि द्वितीय चरण में शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं से वंचित रहे हितग्राहियों को लाभान्वित किया जाएगा।  
महापौर ने इस अवसर पर हमारा संकल्प विकसित भारत की शपथ दिलाई कि हम शपथ लेते हैं कि भारत को 2047 तक आत्मनिर्भर और विकसित राष्ट्र बनाने के सपने को साकार करेंगे। गुलामी की मानसिकता को ज? से उखा? फेंकेंगे। देश की समृद्ध विरासत पर गर्व करेंगे। भारत की एकता सुदृ? करेंगे और देश की रक्षा करने वालों का सम्मान करेंगे। नागरिक होने का कर्तव्य निभाएंगे। शिविर में जगदीश, जफर, इरशाद, कृष्णा गिरी गोस्वामी ने शासन की जनकल्याणकारी योजना से मिले लाभ की जानकारी दी। कृष्णा गिरी गोस्वामी को पीएम स्वनिधि, सुनीता को उज्ज्वला योजना, रतनलाल को निक्षय अभियान, राकेश, मोहम्मद करीम को फोन पे से महापौर ने लाभान्वित किया।
दीनदयाल नगर में आयोजित शिविर में भारती-दया, सुनील, दुर्गेश, रानी सोलंकी को आयुष्मान कार्ड, केसरबाई को पीएम स्व निधि, बाबूलाल सोनी को फोन-पे, 20 हितग्राहियों को कीटनाशी मच्छरदानी से लाभान्वित किया गया। सीएमएचओ डा. आनंद चंदेलकर, मंडल अध्यक्ष विनोद यादव, सहायक लेखाधिकारी जगदीश पांचाल सहित हितग्राही उपस्थित थे। संचालन हेमंत राहोरी ने किया। आभार उपायुक्त विकास सोलंकी ने माना।