अपना घर आश्रम में महावीर इंटरकांटिनेंटल ने वितरित किए जूते व कंबल

अपना घर आश्रम में महावीर इंटरकांटिनेंटल ने वितरित किए जूते व कंबल

रतलाम : शहर की अग्रणी सामाजिक संस्था महावीर इंटरकांटिनेंटल द्वारा सागोद रोड स्थित अपना घर में निवासरत वृद्धजनों व मरीजों को जूते और कंबल भेंट किए गए। तत्पश्चात सभी प्रभ्रुओं को सुस्वादु भोजन करवाया गया। नए जूते व कंबल प्रकार प्रभुजी खुश हो गए।
महावीर इंटरकांटिनेंटल के संस्थापक सचिव महेंद्र छाजेड़ ने बताया कि महावीर इंटरकांटिनेंटल द्वारा अपना घर में निवासरत वृद्धजनों व मरीजों के साथ सामूहिक प्रार्थना की गई। संस्था अध्यक्ष डा. प्रदीप जैन द्वारा विश्व ध्यान दिवस को ध्यान में रखते हुए सामूहिक ध्यान व हास्य आसान करवाया गया तथा अच्छे स्वास्थ्य लाभ की कामना के साथ नवकार मंत्र व मांगलिक श्रवण करवाई गई। इस अवसर पर उन्हें नए जूते और कंबल भेंट किए गए, जिसे पाकर निवासरत सभी प्रभुजी खुश हो गए।  तत्पश्चात उन्हें सुस्वाद भोजन की सेवा प्रदान की गई। इस अवसर पर संस्था अध्यक्ष डा. प्रदीप जैन, संस्थापक सचिव महेंद्र छाजेड़, पारस जैन, चेतन मूणत, विशाल वर्मा,? शुभम भंडारी, गोपाल जोशी, संजय जैन आदि उपस्थित थे। अपना घर के आकाश ठाकुर ने आभार माना।