पटवारी भर्ती परीक्षा में धांधली का आरोप लगाते हुए छात्र संगठनों ने दिया ज्ञापन

Raltamnews-brekingnews-latestnews-forestnews

पटवारी भर्ती परीक्षा में धांधली का आरोप लगाते हुए छात्र संगठनों ने दिया ज्ञापन
Patwari Dharna Aandolan Ratlam

पटवारी भर्ती परीक्षा में धांधली की शिकायत लेकर बड़ी संख्या में कलेक्ट्रेट पहुंचे छात्र

-भर्ती परीक्षा निरस्त करने की मांग को लेकर दिया कलेक्टर को ज्ञापन

रतलाम। मध्यप्रदेश में विगत दिनों आयोजित पटवारियों की परीक्षा के बाद आए परिणाम में भ्रष्टाचार व घोटाले की आवाजें उठने लगी है । पटवारी परीक्षा परिणाम ने अधिकांश अभ्यर्थियों को चोका दिया है । ईस परिणाम में 10 में से 7 छात्राओं का केन्द्र NRI कालेज ग्वालियर से है 9000 हजार अभ्यर्थियों में से अधिकतर चयनित अभ्यर्थियों का केन्द्र यही कालेज था। जिसमें अधिकांश टापर्स के ह्क्षाकतर हिन्दी में है । जहां ईस कठिन परीक्षा में 130-150 अंक लाना अभ्यर्थियों को मशक्कत करना पढी़ वही ईस केन्द्र के अभ्यर्थियों ने 188 अंक प्राप्त कर लिये जो प्रश्न चिन्ह कडे़ करता है । काग्रेंस के बाद आदिवासी छात्र संगठन, जयस संगठन व अभ्यर्थियों ने ईस परिणाम का विरोध किया है ।

मध्यप्रदेश में व्यापम घोटाले के बाद एक और बडा़ घोटाला सामने आने की आंशका जताई जा रही है जहां 
पटवारी भर्ती परीक्षा में फर्जीवाड़े की आशंका को लेकर आदिवासी छात्र संगठन और अन्य संगठन ने कलेक्टर के नाम ज्ञापन दिया और परीक्षा की उच्च स्तरीय जांच करने की मांग की। इस दौरान यहां पर सैकड़ों की संख्या में छात्र जिन्होंने पटवारी की परीक्षा भी दी थी वह लोग स्टेडियम से रैली के रूप में कलक्ट्रेट पहुंचे और यहां पर धरना प्रदर्शन भी किया और उसके बाद उन्होंने कलेक्टर को ज्ञापन देकर पटवारी भर्ती परीक्षा में हुई धांधली की जांच की मांग की। इसके साथ ही दोषियों पर कार्रवाई भी की मांग करते हुए सीबीआई जांच की मांग की। इस दौरान यहां पर जमकर नारे लगाए गए। इसके साथ ही छात्रों ने कलेक्टर से बात भी की ओर अपनी बात उपर तक पहुचाने की मांग की

इस दौरान यहां पर जयस संरक्षक अभय ओहरी, कमलेश्वर डोडियार, कमल भूरिया, मयूर मौर्य, मनोज परमार, रोहन ठाकुर, दीपक निंनामा, तनवीर डोडियार, दीपक गिरवाल, आदिवासी छात्र संगठन के अध्यक्ष दिनेश माल, पूर्व जिला उपाध्यक्ष तुलसी राम डिंडोर, मुकेश भाभर, सुरेश डांगी, अरविंद चरपोटा, बुरा लाल मईडा,  प्रदेश संभाग सचिव बहादुर डामोर, गोपाल मईड़ा, शैलेंद्र डामोर, शैतान चारेल, पुष्पेंद्र राठौड़, राहुल सरगना,  छात्रा सुनीता डोडियार, महेश मालवीय, किशोर मालवीय, विशाल चौहान, उमेश मालवीय, जिला कांग्रेश बेरोजगार प्रकोष्ठ अध्यक्ष जितेंद्र मालवीय सहित बड़ी संख्या में छात्र उपस्थित थे।