निर्दलीय प्रत्याशी डॉ. अभय ओहरी ने किया 24 गांवों में जनसंपर्क, चौपाल लगाकर की चर्चा

निर्दलीय प्रत्याशी डॉ. अभय ओहरी ने किया 24 गांवों में जनसंपर्क, चौपाल लगाकर की चर्चा

रतलाम। ग्रामीण विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी व जयस नेता डॉ. अभय ओहरी ने चुनावी रण का खुलकर आगाज कर दिया है। नामांकन वापसी के सारे कयास झूठे साबित करते हुए डॉ. ओहरी ने कांग्रेस व भाजपा के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। शुक्रवार को डॉ. ओहरी ने राजपुरा, करमदी, तीतरी, टांडापाड़ा, पिपलखुंटा सहित 24 गांवो में जनसंपर्क व चौपाल बैठक का आयोजन किया। इस दौरान बड़ी संख्या में लोगों ने डॉ. ओहरी का स्वागत किया। ग्रामीणों ने पगड़ी बांधकर व शाल श्रीफल भेंटकर डॉ ओहरी को अग्रिम जीत के लिए शुभकामनाएं दी।

डॉ. ओहरी ने चौपाल के दौरान कहा की हमने कांग्रेस पार्टी पर भरोसा जताया। पिछले 5 सालों से उनका सहयोग किया। कांग्रेस के पास स्थानीय में ही 8 से 10 उममीदवार थे। मगर कांग्रेस ने सभी को धोखे में रखकर बाहरी को मौका दिया। कांग्रेस के उम्मीदवार पिछले 5 सालों से तो जिले में नोकरी तक नहीं कर रहे। चुनाव पास आते ही यहां शनिवार रविवार आते और खास खास लोगों से मिलकर चले जाते। इनका आम लोगों से और उनकी समस्या से कोई रिश्ता नहीं है। में आपके पास आपका सेवक बनकर आया हूं। हमारे जयस के कार्यकर्ता पूरी मेहनत व लगन के साथ लगे है। जनता के आशीर्वाद से और जयस के भाइयों की मेहनत से हम जरूर जीत हासिल करेंगे।

भाजपा ने जेल भेजा, अब हम घर भेजेंगे
डॉ. ओहरी ने कांग्रेस व भाजपा दोनो पर पलटवार किया। उन्होंने कहा की कांग्रेस ने बाहरी उम्मीदवार लाकर जनता का अपमान किया। वहीं भाजपा ने कुशासन नीतियों के तहत आदिवासी भाइयों की जमीनें छीनी है। अन्याय के खिलाफ लड़ने पर भाजपा सरकार ने हमे जेल भेजा, अब जनता और हम मिलकर इनको घर भेजेंगे। भाजपा ने एक ऐसा उम्मीदवार उतारा जो पहले विधायक रहते यह कहता था कि मेरी कोई नहीं सुनता है। हमारी ग्रामीण की जनता यह जानती है की हमें शिक्षित, युवा ब योग्य विधायक चाहिये। जिसकी शासन व प्रशासन दोनो सुने और हम यह ताकत पहले से रखते है।