शहर एवं जिले को नशा मुक्त करने के लिए कांगे्रेसियों ने किया शिव अभिषेक, आरती उतारी

रतलाम। रतलाम नगर में नशे के कारोबार की रोकथाम को लेकर एक तरफ जहा पुलिस अपने प्रयासों में जुटी है वहीं इस मुद्दे पर नेताओं की सक्रियता भी दिख रही है। शहर कांग्रेस पिछड़ा वर्ग विभाग के रतलाम शहर अध्यक्ष राजेश प्रजापत ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ भगवान श्री काशी विश्वनाथ का अभिषेक कर महाआरती करते हुए रतलाम नगर एवं जिले को नशा मुक्त करने हेतु प्रार्थना की। श्री प्रजापत ने बताया कि आने वाले विधानसभा चुनाव में कमलनाथ  के नेतृत्व में कांग्रेस की बहुमत से सरकार बनेगी और रतलाम नगर ही नहीं अपितु प्रदेश में एम.डी. जैसे खतनाक नशे की लत लगाकर युवा पीढ़ी का भविष्य करने वाले अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जावेगी।
इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता अमर सिंह शेखावत, प्रभु राठौर, अनिल पुरोहित, मुकेश कोठारी, किशोर पांचाल, राजु नागर, रमेश राठौड़, सलीम टेलर, उमेश शर्मा, गोपाल कसेरा, पंकज टांक, अर्जुन कुमावत, कमल पांचाल, पुरूषोत्तम कसेरा, इक्का भाई, मुकेश सोनी, रशीद गौरी, मोतीलाल सोनी, राजु सेन, भरत सेन, मयंक वाधवानी, जगदीश कुमावत आदि कांग्रेस कार्यकर्ता एवं पिछड़ा वर्ग विभाग के कार्यकर्ता उपस्थित थे।