देव दर्शन कर मथुरालाल डामर ने शुरू किया चुनावी अभियान

देव दर्शन कर मथुरालाल  डामर ने शुरू किया चुनावी अभियान

तीसरी बार भाजपा के उम्मीदवार बने है मथुरा बा, इस बार 60 हजार से जीत का लक्ष्य बनाया


रतलाम। पूर्व विधायक मथुरालाल डामर को विधानसभा चुनाव में भाजपा की ओर से ग्रामीण विधानसभा सीट पर तीसरी बार प्रत्याशी बनाया गया है और डामर ने कल देव दर्शन के साथ अपना चुनावी अभियान शुरु कर दिया है। इसके साथ ही भाजपाईयों ने डामर को 60 हजार से अधिक वोटों से जीताने का लक्ष्य लिया है।
घोषणा के बाद आधी रात तक पार्टी पदाधिकारी, कार्यकर्ताओं के साथ ग्रामीणों ने श्री डामर का स्वागत अभिनंदन किया। स्वागत का क्रम दूसरे दिन रविवार को भी जारी रहा। सुबह से लेकर रात तक विभिन्न संस्थाओं के पदाधिकारी एवं सदस्य स्वागत करते नजर आए।
श्री डामर को टिकट मिलने के बाद से कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह व आनंद है। हर कोई अबकी बार 60 हजार पार की जीत का नारा लगा रहा है। रविवार को भाजपा प्रत्याशी डामर ने सबसे पहले रुनिजा के काछी बडौदा गांव में स्थित भगवान गणेश के मंदिर में पूजा अर्चना की। जिसके बाद श्री डामर सातरुंडा स्थित कंवलका माता मंदिर पहुंचे जहां पुजारियों ने विधि विधान से अनुष्ठान कर विजय प्राप्ति के लिए मंगलकामना की। यहां से डामर बिलपांक स्थित प्राचीन श्री विरुपाक्ष महादेव मंदिर पहुंचे जहां भगवान शिव के दर्शन वंदन कर सभी के लिए खुशहाली की कामना की। इसी कडी में डामर बांगरोद स्थित श्री खाटूश्यामजी मंदिर पर भी दर्शन के लिए पहुंचे। ग्राम बंजली में भाजपा प्रत्याशी श्री डामर को समर्थकों द्वारा फलों से तोला गया और जमकर आतिशबाजी की गई। इस दौरान जगह - जगह ग्रामीणों ने श्री डामर का पुष्प माला व ढोल-ढमाकों के साथ स्वागत किया। यह क्रम देर रात तक जारी रहा।



-मुखर्जी व दीनदयाल को किया नमन, सभी ने लिया प्रचंड जीत का संकल्प
देव दर्शन के बाद भाजपा प्रत्याशी मथुरालाल डामर रतलाम शहर में स्थित पार्टी कार्याल पहुंचे। पार्टी कार्यालय पहुंचने के पहले शहर के विभिन्न चौराहों पर समर्थकों ने डामर का भव्य स्वागत किया। इस दौरान प्रकाश सांवरिया मित्र मंडल ने श्री डामर का कॉन्वेंट तिराहे पर भव्य स्वागत किया। यहां से काफिला भाजपा जिलाध्यक्ष राजेंद्रसिंह लुनेरा के निवास पर पहुंचा। जिलाध्यक्ष लुनेरा ने भाजपा ग्रामीण में प्रचंड जीत के लिए श्री डामर को शुभकामनाएं दी और अन्य विषयों पर विचार विमर्श किया। शाम 4 बजे करीब डामर पैलेस रोड स्थित पार्टी कार्यालय पहुंचे।