भाजपा ने 3 सीटों ओर घोषित किए उम्मीदवार,पूर्व विधायक मथुरालाल रतलाम ग्रामीण, आलोट से मालवीय और जावरा से पांडेय के नाम पीआर मुहर

भाजपा ने 3 सीटों ओर घोषित किए उम्मीदवार,पूर्व विधायक मथुरालाल रतलाम ग्रामीण, आलोट से मालवीय और जावरा से पांडेय के नाम पीआर मुहर

 रतलाम। भारतीय जनता पार्टी ने जिले की बची हुई तीन विधानसभा सीटों पर अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए है। पार्टी ने रतलाम ग्रामीण से पूर्व विधायक मथुलालडामर को उम्मीदवार बनाया है तो वहीं आलोट से पूर्व सांसद रह चुके चिंतामणी मालवीय को मैदान में उतारा है, वहीं जावरा में डॉ.राजेन्द्र पाण्डेय को एक बार फिर टिकट दिया गया है।

बीजेपी ने अपनी 5वी लिस्ट जारी करते हुए 92 उम्मीदवारों को टिकट दिया है। रतलाम ग्रामीण से माथुरालाल डामर को टिकट दिया है। रतलाम ग्रामीण से वर्तमान विधायक दिलीप मकवाना पर भरोसा नही जताया है। आलोट की बात करें तो यहां चिंतामणि मालवीय को पार्टी ने उम्मीदवार बनाया है। बता दे की डॉक्टर चिंतामणि मालवी उज्जैन-आलोट सांसद रह चुके है और। यहां कर्नाटक राज्यपाल थावरचंद गहलोत के पुत्र जितेंद्र गेहलोत भी दावेदार थे लेकिन इनपर पार्टी ने भरोसा नही जताया है। माही जावरा में डॉक्टर राजेंद्र पांडे को एक बार फिर पार्टी ने भरोसा जताते हुए मैदान में उतारा है आपको बता दे कि डॉक्टर राजेंद्र पांडे चौथी बार विधानसभा का चुनाव लड़ेंगे इनमें हुए दो बार विधायक बन चुके हैं।

अब दोनो ही मुख्य पार्टियों ने अपने अपने रतलाम जिले की पांचों सीटों पर उम्मीदवार तय कर लिया है। वहीं कांग्रेस में तीन जगहों पर प्रत्याशियों का विरोध हो रहा है। अब देखना है कि बीजेपी में कौन किसका विरोध करता है या नहीं। निर्दलीय कितना नेता और कौन खड़ा होता है यह भी नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने पर पता लगेगा।
बता दें कि अब तक विधानसभा निर्वाचन 2023 के अंतर्गत रतलाम जिले में नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने के प्रथम दिवस 21 अक्टूबर को जिले के किसी भी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए कोई भी नाम निर्देशन पत्र दाखिल नहीं किया गया।