स्नेह यात्रा का हुआ भव्य स्वागत
रतलाम। ग्राम बिरमावल में ढोल धमाके एवं एवं पटाखों के द्वारा स्नेह यात्रा की अगवानी ग्रामवासियों द्वारा की गई। महिला पुरुष एवं बच्चों की सहभागिता के साथ यात्रा में समरसता का संकल्प ग्रामवासियों द्वारा लिया गया।
इस अवसर पर पूज्य संत स्वामी श्री परमानंदा सरस्वतीजी द्वारा उपस्थित ग्रामवासियों को चौपाल के माध्यम से प्रदेश में किए जा रहे सामाजिक समरसता के कार्यों में बारे में जानकारी दी एवं सार्वभौमिकता एवं देश धर्म के बारे में बताते हुए कहा कि हम सबको सनातन संस्कृति को अपनाते रहना है। पूज्य स्वामी नीलकंठेश्वरजी महाराज द्वारा सभी उपस्थित धर्मप्रेमी जनता को संकल्प दिलाते हुए समरसता के भाव को लाने हेतु प्रेरित किया।
इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त भरत बैरागी, जिला समन्वयक जन अभियान परिषद रत्नेश विजयवर्गीय, विकासखंड समन्वयक शैलेंद्रसिंह सोलंकी, नवांकुर संस्था प्रतिनिधि ओमप्रकाश पाटीदार, प्रस्फुटन समिति के अध्यक्ष गोवर्धनलाल पाटीदार सहित ग्रामवासी, परामर्शदाता, छात्र-छात्राएं, प्रस्फुटन समितियां एवं सामाजिक कार्यकर्ता ग्रामवासी उपस्थित रहे।